Ram Mandir Dhwajarohan Highlights : मंदिर पर लहराया धर्मध्वज, PM मोदी ने कहा- आज पूरी दुनिया हुई राममय
Ram Mandir Dhwajarohan Highlights: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिन बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज का आरोहण किया, तो राम मंदिर पूर्णता की ओर अग्रसर हो गया। इस ऐतिहासिक क्षण में प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संत समाज तथा वहां उपस्थित सभी भक्त भाव-विभोर हो उठे। ऐसा प्रतीत हुआ मानो सदियों का इंतजार समाप्त हो गया हो। प्रधानमंत्री ने कहा, “आज सदियों के घाव भर गए हैं।” वहीं, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था साकार हो गई है।

जागरण टीम, अयोध्या। Ram Mandir Dhwajarohan Highlights: - नव्य-भव्य जन्मभूमि पर निर्मित दिव्य राममंदिर के आकाशचुंबी शिखर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मध्वजा का विधिवत आरोहण किया। लगभग दो किलो वजनी केसरिया ध्वजा जब 161 फीट ऊंचे शिखर पर लहराई, तो मानो रामलला के मंदिर की पूर्णता का उस क्षण दिव्य उद्घोष हो गया। इस पवित्र पल में प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संत समाज तथा वहां उपस्थित सभी भक्तजनों की आंखें श्रद्धा और भावनाओं से भर उठीं। ऐसा प्रतीत हुआ मानो सदियों से चल रही ‘प्रतीक्षा-साधना’ का प्रवाह आज विराम को प्राप्त हो गया हो।
इसी के साथ 9 नवंबर 2019, 5 अगस्त 2020 और 22 जनवरी 2024 की ऐतिहासिक तिथियों के साथ अब 25 नवंबर भी सनातन धर्म के स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गई। सनातन परंपरा, आस्था और अदम्य आध्यात्मिक शक्ति के प्रतीक धर्मध्वज की प्रतिष्ठा राममंदिर के शिखर पर जिस गरिमा के साथ हुई, वह अयोध्या के संत समाज और समस्त भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय, हृदयस्पर्शी तथा युगांतकारी क्षण बन गया।
Ram Mandir Dhwajarohan Highlights- नीचे पढ़ें ध्वजारोहण के दौरान क्या कुछ हुआ-
आज पूरा विश्व राम मय- PM मोदी

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व राम मय हो गया है। उन्होंने कहा कि राम विनम्रता में महाबल का प्रतीक हैं, राम एक दिशा हैं एक मर्यादा हैं। बकौल पीएम, हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहना है। कोविदार हमारी अस्मिता की वापसी का प्रतीक है। अपनी विरासत पर गर्व करें और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति पानी है। उन्होंने कहा कि हमें आगामी दस वर्ष में मैकाले की गुलामी से मुक्ति पानी होगी। हम आजाद हुए पर गुलामी की मानसिकता से मुक्ति नहीं पा सके।
पीएम मोदी ने राम मंदिर से जुड़े कारीगर वास्तुकार, श्रमवीर को भी किया प्रणाम
प्रधानमंत्री ने राम मंदिर से जुड़े हर कारीगर वास्तुकार, श्रमवीर को प्रणाम करते हुए कहा कि इस नगरी ने बताया कि कैसे एक राजकुमार मर्यादा पुरुषोत्तम बनता है। शबरी, केवट, निषादराज की भूमिका महत्वपूर्ण रही। शबरी माता का मंदिर जनजाति भाव के प्रेम का प्रतीक है, निषाद राज का मंदिर मित्रता का साक्षी है। माता अहिल्या, महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, जटायु और गिलहरी के मंदिर बड़े लक्ष्य के लिए छोटे प्रयास का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि महिला, दलित, वंचित, युवा , आदिवासी हमारे विकास के केंद्र में हैं। हम शक्ति नहीं सहभागिता से आगे बढ़ने में विश्वास करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन सियावर रामचंद्र की जय से प्रारंभ किया, उन्होंने कहा आज सदियों के घाव भर रहे, सदियों की वेदना कम हो रही। यह उस यज्ञ की पूर्णाहुति है जिसकी अग्नि पांच सौ साल तक प्रज्ज्वलित रही। उन्होंने कहा यह संकल्प से सिद्धि का प्रतीक है, सत्यमेव जयते का प्रतीक है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज करोड़ों की आस्था साकार हुई। उन्होंने कहा कि इस धर्म ध्वजा की तरह सनातन की ध्वजा को भी शिखर तक लेकर जाना है। बकौल संघ प्रमुख, इस मंदिर के लिए 500 सालों तक संघर्ष करना पड़ा, इस लहराते केसरिया ध्वज को देखकर आज सिंहल जी, रामचंद्र दास जी महाराज तथा डालमिया जी को शांति मिली होगी। उन्होंने कहा कि जैसा सोचा था मंदिर उससे भी सुंदर बना है।
सीएम योगी का संबोधन

एतिहासिक ध्वजारोहण के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पीढ़ियों की प्रतीक्षा आज साकार हुई। उन्होंने कहा कि देश आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह राम मंदिर करोड़ों की आस्था का प्रतीक है।
ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले माता अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले माता अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
उत्तर भारतीय नागर आर्किटेक्चरल स्टाइल में बने शिखर पर फहराया झंडा
झंडा पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर आर्किटेक्चरल स्टाइल में बने शिखर पर फहराया जाएगा, जबकि मंदिर के चारों ओर बना 800 मीटर का परकोटा, जो दक्षिण भारतीय आर्किटेक्चरल परंपरा में डिज़ाइन किया गया है, मंदिर की आर्किटेक्चरल विविधता को दिखाता है।
माता अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले माता अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर होगा ध्वजारोहण
161 फीट ऊंचे शिखर और पांच उप शिखर से युक्त राम मंदिर परस्पर प्रतिस्पर्धी प्रतीत होते कई अन्य शिखरों की श्रृंखला से सज्जित है और इसमें सबसे करीबी वे छह पूरक मंदिर हैं, जो मुख्य मंदिर के परकोटे में ही हैं। यह पूरक मंदिर समान ऊंचाई के और समान अधिष्ठान पर निर्मित हैं।
प्रधानमंत्री मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर में कर रहे हैं विशेष पूजा

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विशेष पूजा पाठ करते हुए पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत
प्रधानमंत्री मोदी ने की विशेष पूजा-अर्चना

अयोध्या में आज होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने की विशेष पूजा-अर्चना
शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की।
सप्त ऋषियों के दर्शन करते प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सप्तमंदिर पहुंचे, जहां महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी से जुड़े मंदिर हैं।
रोड शो के बाद PM मोदी ने सप्त ऋषियों के दर्शन किए

रोड शो के बाद PM मोदी ने सप्त ऋषियों के दर्शन किए
ध्वजारोहण के समय होगा मंगल स्वस्ति गान
राम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण के समय श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भव्य मंगल-स्वस्ति गान प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें देश के प्रतिष्ठित कलाकार भजन, स्तोत्र पाठ, श्रीरामचरितमानस के चयनित प्रसंगों का गायन करेंगे और विभिन्न कालखंडों में श्रेष्ठ संतों द्वारा रचित मंगलगान व पदावलियों का सामूहिक वचन और गायन करेंगे। इस मंगल-स्वस्ति गान का संयोजन अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत के प्रख्यात विद्वान और साहित्यकार यतीन्द्र मिश्र की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने स्वस्ति गान में सम्मिलित होने वाले कलाकारों के नाम नहीं सार्वजनिक किए। कहा, यह आयोजन के समय ही सामने आएगा, परन्तु सभी कलाकार अपनी-अपनी विधा के ख्यातिलब्ध होंगे। स्वस्ति गान के पीछे ट्रस्ट का उद्देश्य यही है कि इसके माध्यम से ध्वजारोहण की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक आभा से आयोजन को भव्यता प्रदान की जा सके।
जय श्रीराम के नारों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करते श्रद्धालु
अयोध्या में ध्वजारोहण से पहले रोड शो के दौरान जय श्रीराम के नारों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करते श्रद्धालु pic.twitter.com/AqC6gq2UiC
— UP Desk (@NiteshSriv007) November 25, 2025
ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले लोक नृत्य प्रस्तुत करते लोक कलाकार

प्रधानमंत्री के रोडशो के लिए सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं, जहां कलाकार लोक नृत्य का प्रस्तुतिकरण कर रही हैं।
ध्वजारोहण से पहले अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू

ध्वजारोहण से पहले अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू
लोकगायन व नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी जा रही हैं

प्रधानमंत्री के रोड शो के स्वागत के लिए जगह-जगह सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं, जहां लोक कलाकार अपने गायन व नृत्य से उनका स्वागत करेंगे।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए जुटे लोग

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सड़कों पर भारी सुरक्षा के बीच लोगों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। भारी संख्या में लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए खड़े हैं।
कुछ देर में शुरू होगा रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। 12 जगहों पर उनका स्वागत होगा। सात जगह पर सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं, जहां लोक कलाकार अपने गायन व नृत्य से स्वागत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं, वह थोड़ी देर में जन्मभूमि पर बने राममंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे। PM का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुके भेंट कर किया।
22 महीने बाद एक बार फिर रामलला के समक्ष होंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 22 महीने बाद एक बार फिर रामलला के समक्ष होंगे। रामलला के मंदिर निर्माण के संकल्प की पूर्णता के समर्पण को लेकर 'राम काज कीन्हें बिनु मोहिं कहा विश्राम' के उद्घोष के साथ कोरोना जैसी त्रासदी के बीच पांच अगस्त 2020 को मंदिर के निर्माण की शिला रखकर शुरुआत की थी। इसके बाद 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की थी।
Ram Mandir Dhwajarohan Updates- मोदी के रोड शो के लिए सुरक्षाबल तैनात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के लिए साकेत महाविद्यालय के निकट सुरक्षाबल तैनात किया गया है।
Ram Mandir Dhwajarohan Updates- लोगों को संबोधित भी करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ध्वजारोहरण के उपरांत शाम को पूर्णाहुति होगी।
Ram Mandir Dhwajarohan Updates- दोपहर 11:58 बजे से 12:30 तक है शुभ मुहूर्त
ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त दोपहर 11:58 बजे से 12:30 तक है। राम मंदिर पर फहराई जाने वाली ध्वजा 22 फीट लंबी व 11 फीट चौड़ी है।
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 LIVE News Updates- आरएसएस प्रमुख भी होंगे अतिथि
संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित आमंत्रित अतिथि इस समारोह के साक्षी होंगे।
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 LIVE News Updates- सुबह 9:35 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे पीएम मोदी
मंगलवार सुबह 9:35 बजे एयरपोर्ट पर उतर कर प्रधानमंत्री साकेत महाविद्यालय 9:50 पर पहुंचेंगे। वहां से निकलने के बाद जन्मभूमि के आदि शंकराचार्य द्वार तक कई जगह उनका स्वागत होगा।
