Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir Flag Hoisting: अतिथियों के स्वागत में तैयार हो रही रामनगरी, एयरपोर्ट पर उतरेंगे 40 निजी चार्टर्ड प्लेन

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 02:38 PM (IST)

    अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे। देश भर से वीवीआईपी मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है, जिनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट से रामजन्मभूमि तक के रास्ते और मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है। लगभग 40 वीवीआईपी निजी चार्टर्ड प्लेन से पहुंचेंगे। 

    Hero Image

    प्रमोद दुबे, अयोध्या। ध्वजारोहण समारोह की तिथि नजदीक आ रही है। मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेगें। इसका साक्षी बनने के लिए देश के कोने-कोने से वीवीआईपी के आने का सिलसिला रविवार से आरंभ हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों के स्वागत को लेकर महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रामजन्मभूमि पहुंचने वाले हर एक इंट्री प्वाइंट ही नही रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करने वाले द्वार और दीवार को सजा धजा कर अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार किया जा रहा है। दिन-रात कलाकृतियों की पेंटिंग हो रही है।

    ध्वजारोहण समारोह में शामिल हाेने के लिए करीब 40 वीवीआईपी के निजी चार्टर्ड प्लेन से आने की संभावना है।राजनेताओं से लेकर उद्योगपतियों के नाम शामिल हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद प्रशासन की ओर से वाहनों से कार्यक्रम स्थल और उनके लिए चयनित होटलों में ले जाया जाएगा।

    66240827

    ऐसे में इन मार्गों के गेट, चौराहों, रामजन्मभूमि की दीवारों प्रधानमंत्री के प्रवेश करने वाले गेट नंबर 11, चूड़ामणि चौराहा, निषादराज चौराहा के अलावा, नाका ओवरब्रिज, देवकाली बाइपास की दीवारों ही नही सभी महत्वपूर्ण मार्गों के गेट को सजाया जा रहा है।

    वहीं, मंदिरों आदि को रंग बिरंगी लाइटें, पेंटिंग और रंग बिरंगे फूलों की लरियों से सजाकर मनमोहक बनाया जा रहा है। इसके लिए दिन ही नही रात सैकड़ों की संख्या में पेंटर, माली और इलेक्ट्रिशियन लाइटों से डेकोरेशन करने में जुटे हैं।