Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या में PM मोदी के कार्यक्रम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, 33 अधिकारियों की लगी ड्यूटी

    Updated: Sat, 15 Nov 2025 06:03 PM (IST)

    अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कार्यक्रम की व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 33 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। यह कंट्रोल रूम कार्यक्रम के दौरान सभी गतिविधियों पर नजर रखेगा।

    Hero Image

    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित कर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने 33 अधिकारियों की तीन पाली में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी की लगा दी है। शनिवार से कंट्रोल रूम ने कार्य करना आरंभ भी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिथियों की सुविधा, गणमान्य लोगों से कार्यक्रम के बारे में वार्ता, सूचना संग्रहण, अन्य आवश्यक समन्वय व संवाद आदि की जिम्मेदारी कंट्रोल रूम के अधिकारियों की होगी। प्रत्येक पाली में 11-11 अधिकारी लगे हैं।

    पहली पाली के प्रभारी जिला विकास अधिकारी महेंद्रदेव पांडेय, दूसरी पाली में जिला पंचायतराज अधिकारी अविनाश कुमार श्रीवास्तव व तीसरी पाली में उपायुक्त श्रम व रोजगार उपेंद्र पाठक कंट्रोल रूम के प्रभारी बनाये गये हैं। 26 नवंबर तक के लिए ड्यूटी लगी है।

    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को नौ दिन बाकी है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों के संग बैठक कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा से लेकर उसे सकशुल संपन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

    दोपहर 12 बजे से लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक में जिलाधिकारी ने राज्य अतिथि घोषित अतिथियों के रुकने व उनके लाइजन अधिकारी बनाये जाने के बारे में मंत्रणा की। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शुरू प्रशासनिक बैठकों का दौर कार्यक्रम संपन्न होने के एक दिन पहले तक जारी रहेगी।