Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबरी मस्जिद के पक्षकार से मिले राम मंदिर के पुजारी, कह दी बड़ी बात; जवाब में इकबाल अंसारी ने कहा- इसी तरह लोगों को…

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 11:15 PM (IST)

    राम लला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्रदास ईद के त्योहार पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के आवास पर पहुंचे। यहां आचार्य सत्येंद्रदास ने इकबाल अंसारी को ईद की बधाई दी। वहीं इकबाल अंसारी सपरिवार ने रामलला के प्रधान पुजारी का स्वागत किया। इस मौके पर रामलला के पुजारी ने इकबाल अंसारी के आवास से संदेश देते हुए कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता के साथ पर्व मनाएं।

    Hero Image
    बाबरी मस्जिद के पक्षकार से मिले राम मंदिर के पुजारी।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। राम लला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्रदास ईद के त्योहार पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के आवास पर पहुंचे। यहां आचार्य सत्येंद्रदास ने इकबाल अंसारी को ईद की बधाई दी। वहीं इकबाल अंसारी सपरिवार ने रामलला के प्रधान पुजारी का स्वागत किया। इस मौके पर रामलला के पुजारी ने इकबाल अंसारी के आवास से संदेश देते हुए कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता के साथ पर्व मनाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, इकबाल भाई के घर ईद की मुबारकबाद देने आया हूं। इस समय हमारे यहां रामनवमी का पर्व चल रहा है। मुस्लिम भाइयों की भावना की पूर्ति हो, इसकी कामना करता हूं। 

    उन्होंने कहा कि इक़बाल बाबरी पक्ष के पक्षकार हैं और मैं राम जन्मभूमि का पुजारी हूं, हमारे पर्व में इन लोगों की पूरी सहभागिता रहती है। इस तरह हम भी अपना योगदान देने के लिए आए हैं। 

    ईद के मौके पर सत्येंद्रदास ने कहा कि जिस तरह हमारे यहां एकता है, हम लोग एक साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं, उसी तरह पूरे देश में उत्सव त्योहार मनाया जाए। हिंदू और मुसलमान दोनों मिलजुल कर त्योहार मनाएं और प्रेम पूर्वक रहें।

    अयोध्या धर्म की नगरी: अंसारी

    वहीं, बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है, अयोध्या के साधु संतों को पूज्य माना जाता है। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के लिए पुजारी जी को आमंत्रित किया है।

    उन्होंने कहा कि हिंदुओं के यहां रामनवमी चल रही है। हम लोग सौहार्दपूर्वक त्योहार मना रहे हैं। अयोध्या में भाईचारा, अदब, तहजीब है, साधुओं का सम्मान है। इसी तरह लोगों को रहना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Dimple Yadav︙परिवारवाद के सवाल पर क्या बोल गईं डिंपल यादव, मीसा भारती के ‘जेल भेजने’ वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया