Azamgarh News: गेम खेलने के लिए मां ने नहीं दिया मोबाइल तो किशोर ने फंदा लगाकर दी जान
आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाऊज गांव में 14 वर्षीय आदर्श उर्फ लबीस ने मोबाइल पर गेम खेलने की अनुमति न मिलने पर आत्महत्या कर ली। उसने घर के अंदर चुल्ले से दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मां के वापस आने पर घटना का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार शोक में डूबा हुआ है।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़) : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाऊज गांव में गुरुवार की दोपहर को गेम खेलने के लिए मोबाइल न मिलने पर किशोर ने घर के भीतर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दो घंटे बाद मां के वापस आने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच की।
नियाऊज गांव निवासी 14 वर्षीय आदर्श उर्फ लबीस दो भाई और दो बहन में सबसे छोटा था। वह क्षेत्र के विद्यालय में कक्षा 8वीं का छात्र था। गुरुवार की दोपहर को उसने अपनी मां से गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगा। इस दौरान मां ने मोबाइल देने से इनकार करते हुए बकरी चराने के लिए चली गईं। उसके पिता बाजार गए थे।
दो घंटे बाद दोपहर को लगभग तीन बजे मां घर आयी तो आदर्श का शव घर के भीतर छत के चुल्ले में दुपट्टा के सहारे लटकता देख सन्न रह गई। चीख-पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोग आ गए।
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।