Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ में ब्रेक के बजाय गलती से दबा दिया एक्सीलेटर, अनियंत्रित स्कार्पियो दुकान में घुसी

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:14 PM (IST)

    आजमगढ़ जि‍ले के गोसाईगंज बाजार में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कहर बरपाया। तेज रफ्तार गाड़ी ने ढाला मैजिक को टक्कर मारी और फिर आटा चक्की की दुकान में घुस गई जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया था।

    Hero Image
    पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाईगंज बाजार में रविवार की सुबह करीब 11 बजे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने भीषण हादसा कर दिया।

    तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले पानी की सप्लाई करने वाली ढाला मैजिक को टक्कर मारी, फिर ममता राय की आटा चक्की की दुकान की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंस्कूल में छात्र पर फेंका चावल का गरम मांड, हेडमास्टर ने बच्चे को दी चुप रहने की धमकी, देखें वीड‍ियो...

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोसाईगंज बाजार निवासी गुफरान अहमद (55 वर्ष), जो एक जनरल स्टोर और जूता-चप्पल की दुकान चलाते हैं, अपने दामाद को स्कॉर्पियो चलाना सिखा रहे थे। देवगांव की ओर से आ रही स्कॉर्पियो जैसे ही बाजार में पहुंची, तेज रफ्तार के कारण वह अनियंत्रित हो गई।

    चालक ने ब्रेक लगाने के बजाय गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे वाहन ने ढाला मैजिक को टक्कर मारते हुए चालक दिवेश राय (42 वर्ष) और पानी सप्लाई करने वाले गनेश उर्फ छग्गन (23 वर्ष) को चपेट में ले लिया। इसके बाद स्कॉर्पियो ममता राय की आटा चक्की की दुकान में जा घुसी।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में सारा अली खान दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हुईं शामिल, देखें वीड‍ियो...

    हादसे के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही कोतवाल विमल प्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल 100 बेड के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    पुलिस ने स्‍कार्पियो को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद गुफरान अहमद और उनका दामाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी बड़ी गैबी तिराहे पर शराब की दुकान खुलने से स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा, देखें वीड‍ियो...