Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ जेल में मोबाइल बरामदगी के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा, जेलर ने प्रशासन को भेजी रिपोर्ट

    By Rakesh SrivastavaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 01:50 PM (IST)

    आजमगढ़ में जेल में पूर्व में हुई मोबाइल की बरामदगी के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस बाबत जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जेलर की ओर से प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी गई है।

    Hero Image
    आजमगढ़ में जेल के मामलों को लेकर प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी गई है।

    आजमगढ़, जागरण संवाददाता। case of mobile recovery in Azamgarh jail : आजमगढ़ की जेल में कुछ समय पूर्व हंगामा करने वाले बंदियों पर कारवाई के लिए जेलर की ओर से जांच के बाद प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। इस बाबत जेलर ने बताया कि जेल की तलाशी के दौरान बंदियों ने काफी बवाल किया था। वहीं जांच के दौरान चार मोबाइल फोन भी जांच में बरामद किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ मंडलीय कारागार में सघन तलाशी के दौरान चार मोबाइल की बरामदगी के मामले में सिधारी पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, जेलर ने बवाल काटने वाले बंदियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रशासन को सोमवार को भेजी है। उम्मीद जताई जा रही है कि हंगामा करने वाले 10 बंदियों को जल्द ही प्रशासनिक आधार पर जेल ट्रांसफर किया जा सकता है।

    20 नवंबर को मंडलीय कारागार में जेलर के नेतृत्व में सघन तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान चार मोबाइल बरामद हुए थे। जेल प्रशासन की इस कार्रवाई पर बंदियों ने जमकर बवाल काटा था। बंदियों को एकजुट देख जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी थी। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और बंदियों को समझाते हुए बवाल को शांत किया। छह बंदियों को अलग बैरक में रखा गया।

    बंदियों के इस व्यवहार पर जेल प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उपद्रव करने वाले बंदियों को चिह्नित कर उनकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है। जेलर विकास कटियार ने बताया कि एक मोबाइल जमीन में गाड़ा गया था, जबकि तीन दीवारों के ज्वाइंटर में छिपाए गए थे। सिधारी एसओ इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी ने बताया कि जेलर की तहरीर पर चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा व किसका है, यह पता किया जा रहा है।