Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: गैराज में आग लगने से अफरातफरी मची, एंबुलेंस समेत चार गाड़ियां जलीं; तीन लोग झुलसे

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 14 Jul 2025 03:11 PM (IST)

    बदायूं के बिसौली में एक गैराज में आग लगने से अफरातफरी मच गई। एक निजी एंबुलेंस में पेट्रोल लीक होने के कारण आग लगी जिसने विकराल रूप ले लिया। इस घटना में एंबुलेंस समेत चार गाड़ियां जल गईं और गैराज मालिक सहित तीन लोग झुलस गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

    Hero Image
    मोटर गैराज में लगी आग की तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, जागरण। बिसौली/बदायूं। नगर में मोटर गैराज में रविवार शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते उसे विकराल रूप ले गया, जिसकी चपेट में आने से एक निजी एंबुलेंस समेत चार गाड़ियां जल गईं। एक के बाद एक भीषण धमाकों के साथ गाड़ियों के फ्यूल टैंक फटे, तो वहां अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसकी जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में गैराज मालिक समेत तीन लोग झुलस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी एंबुलेंस का पेट्रोल टैंक लीक होने से हुआ हादसा

    हादसा नगर के बिल्सी रोड पर हुआ। यहां के मुहल्ला कौवाटोला निवासी अरशद रजा कार वर्कशाप के मालिक हैं। रविवार शाम छह बजे उनके वर्कशाप में एक निजी एंबुलेंस मरम्मत को आई थी। अरशद और उनके सहयोगी उसकी मरम्मत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि उसी दौरान एंबुलेंस से पेट्रोल लीक हो रही थी। उसी पेट्रोल में किसी तरह आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया।

    फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में पाया काबू, सहयोग में जुटी रही कोतवाली पुलिस

    लपटें एंबुलेंस के फ्यूल टैंक तक पहुंचीं और धमाके के साथ उसका टैंक फट गया। उससे आग और ज्यादा फैल गई और उसके पास खड़ी एक बैगनार, स्विफ्ट डिजायर और लोजो गाड़ियां भी चपेट में आ गईं। आग बुझाने के प्रयास अरशद, बिलाल, अल्फाइज गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के समय आसपास के लोगों ने सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

    इसी बीच कोतवाली पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। फायर ब्रिगेड टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने जैसे तैसे भीड़ को हटाया और घायलों का नगर के एक निजी अस्पताल भेजा गया। वहां उनका उपचार शुरू हो गया है। अल्फाइज की हालत नाजुक बताई जा रही है।

    रास्ते में रोके गए वाहन

    घटना के समय एसपी देहात केके सरोज, कोतवाल हरेंद्र सिंह, एसओ फैजगंज बेहटा रामेंद्र सिंह भी मौके पर जा पहुंचे। कोतवाल हरेंद्र सिंह ने आग बुझाने में सहयोग किया। वह फायर ब्रिगेड का पाइप लेकर आग बुझाने में लगे रहे। अधिकारियों ने आनन-फानन में इस रूट पर ट्रैफिक को रुकवा दिया। साथ ही भीड़ को घटनास्थल से दूर किया। इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

    एंबुलेंस में रखे सिलेंडर फटने से मची अफरातफरी

    हादसे की चपेट में आई एंबुलेंस में तीन छोटे और एक बड़ा सिलिंडर रखा था, जो तेज धमाकों के साथ फट गए, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। गैराज मालिक अरशद ने बताया कि जब धमाके होने लगे तो सभी तीन लोगों ने गैराज से भागकर जान बचाई। वरना और बड़ी घटना हो जाती। इस घटना के बाद आस पास के लोग सहम गए।