Badaun News : नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले 6 ड्राइवरों के लाइसेंस सस्पेंड, 31 वाहन होंगे नीलाम
बदायूं में यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की है। छह लोगों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं और 31 वाहनों को नीलाम करने की तैयारी है। पुलिस सड़क हादसों को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही है।

जागरण संवाददाता, बदायूं । सड़क पर वाहन चलाते समय इस बात का ध्यान रखें कहीं आप यातायात नियमों की धज्जियां तो नहीं उड़ा रहे हैं। यदि कहीं पर आपने यातायात नियमों के पालन करने में लापरवाही वरती तो आपका चालान हो सकता है और लाइसेंस भी निलंबित हो सकता है।
यही नहीं अधिक चालान होने पर आपका वाहन भी सीज हो सकता है। बाद में उसे नीलम कर दिया जाएगा। यातायात पुलिस की ओर से छह लोगों के लाइसेंस लाइसेंस चार माह के लिए निलंबित किए गए हैं। वहीं 31 वाहनों को नीलाम करने की तैयारी चल रही है।
रोज हो रहे सड़क हादसे
जिले में रोजाना कहीं ना कहीं सड़क हादसों में लोगों की जान जाती है। सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस विभाग की ओर से चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है। पुलिस अधिकारियों द्वारा भी लगातार लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर चलें।
इसके बावजूद बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए तेज रफ्तार से वाहनों को दौड़ाया जाता है। इस पर पुलिसकर्मी भी कोई छूट प्रदान नहीं करते, वह ऐसे वाहनों का तुरंत चालान भी कर देते हैं।
इसके बावजूद लोग अपनी आदत से बाज नहीं आते। ट्रैफिक पुलिस ने अब यह निर्णय लिया है कि यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों लाइसेंस निलंबित किया जाएगा। अभी पुलिस ने छह वाहन चालकों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। 31 वाहनों को सीज किया गया था जिनहे अब नीलाम करने की प्रक्रिया चल रही है।
यातायात पुलिस कर्मी शहर के अलावा जिले के अन्य इलाकों में भी सार्वजनिक स्थानों पर या फिर मुख्य सड़कों पर वाहन चेकिंग कर रहे हैं और प्रमुख रूप से वाहन चालकों को देखा जा रहा है कि वह हेलमेट पहना है या नहीं। बताया जा रहा है कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो वाहन सीज हैं। उन्हें नीलाम कराया जाएगा। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में भी खलबली मची हुई है।
वाहनों के चालान से बढ़ेगा राजस्व
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों का ही नुकसान होगा। उनके वाहन का चालान किया जाएगा तो उन्हें जुर्माना भी भुगतना पड़ेगा। इससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा। इससे सरकार का ही फायदा होगा लेकिन वाहन चालकों को यह समझने की जरूरत है कि उनकी छोटी सी लापरवाही से हजारों रुपये का चालान हो जाएगा। इससे वाहन चालकों का ही नुकसान है। इसलिए वह नियमों का पालन करें और अपने कागजात साथ लेकर चले।
इन वाहन चालकों के निलंबित किए गए लाइसेंस
अनिल शर्मा, रिंकू गुप्ता, असलम, पंकज साहू, लोकेश, अजीब इन सभी को दो जुलाई को यातायात पुलिस द्वारा नोटिस जारी किया गया था। जवाब न देने पर उनके लाइसेंस 13 अक्टूबर तक के लिए निलंबित किए गए हैं।
जिन लोगों के वाहनों के लगातार चालान हो रहे है या उनके वाहनों पर कार्रवाई हो रही है। ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किया जा रहे हैं। अब तक छह लाइसेंस निलंबित किया जा चुके हैं । 31 वाहनों की नीलामी की जाएगी।- अजय पाल सिंह, इंस्पेक्टर प्रभारी यातायात व्यवस्था
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।