Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: छत पर पड़ी मिली थी युवक की लाश, हत्या के आरोप में तीन पर FIR

    बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में तीन महीने पहले एक युवक छत पर मृत मिला था। परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।

    By Umesh Chandra Rathore Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    छत पर मृत पड़ा मिला था युवक, हत्या के आरोप में तीन पर प्राथमिकी

    जागरण संवाददाता, बदायूं। तीन माह पहले छत पर मृत पड़े मिले युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उसके परिवार वालों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला अलापुर थाना क्षेत्र के गांव इमादपुर का है। यहां के उपेंद्र सिंह का कहना है कि 26 मई को उसका भाई गजेंद्र सिंह घर की छत पर सोया था। जब वह अगले दिन नीचे उतरकर नहीं आया तो स्वजन उसे देखने छत पर पहुंचे, जहां वह बेहोश पड़ा हुआ था। स्वजन उसे तत्काल नजदीकी डाक्टर के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके शरीर पर कोई ज्यादा चोट नहीं थी लेकिन उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी थी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया था। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ था। उसका बिसरा प्रिजर्व कर दिया गया था।

    इस संबंध में स्वजन ने अपने गांव के प्रवेंद्र उर्फ बिट्टू, मनीष, दिनेश उर्फ मुकेश तीनों भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। जिस पर स्वजन ने उनके खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर कराया। अब पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

    यह तीन माह पुराना मामला है। युवक की मृत्यु की सूचना पर उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया था। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ था। उसका बिसरा प्रिजर्व कर दिया था। अभी उसकी रिपोर्ट भी नहीं आई है। इसकी विवेचना कराई जाएगी। उसके बाद मामले में कार्रवाई होगी।- उदयवीर सिंह, एसओ अलापुर