Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ से प्रभावित इलाकों में फैल रहीं बीमारियां, टीमों का किया गठन; हर ब्लॉक पर बनाई गईं दाे-दो टीमें

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:45 PM (IST)

    बदायूं में गंगा और रामगंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई गाँव बाढ़ से प्रभावित हैं जिससे बीमारियाँ फैल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो टीमें गठित की हैं जो प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का इलाज कर रही हैं। नालियों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है और लोगों को बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं।

    Hero Image
    बाढ़ से प्रभावित इलाकों में फैल रहीं बीमारियां।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बदायूं। जिले में गंगा के साथ रामगंगा में जलस्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए थे। कई गांव में अभी भी पानी भरा हुआ है। ऐसे में बीमारियां फैल रहीं है तो कोई त्वचा रोग से ग्रसित है तो कोई वायरल बुखार से ग्रसित हो रहा है। ऐसे में प्रत्येक ब्लाक पर दो- दो टीमों का गठन किया गया है। जहां टीम अपने- अपने क्षेत्र में जाकर स्वास्थ्य शिविर लगा मरीजों का उपचार करेंगे। वहीं मुख्यालय स्तर पर भी एक टीम बनाई गई है। एसीएमओ द्वारा टीमों की निगरानी भी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों बरसात हो रही है। वहीं जनपद के कुछ गांव बाढ़ की चपेट में हैं। ऐसे में लोग बुखार सहित अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल से लेकर नर्सिंग होम व सीएचसी पर मरीजों की भीड़ लगी रहती है। वहीं रोग न फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। सीएमओ डा. रामेश्वर मिश्रा ने बताया प्रत्येक ब्लॉक पर दो- दो टीमें बनाई गईं हैं।

    टीमों को निर्देश दिए गए हैं जहां से सूचना मिले तत्काल उस गांव में शिविर लगा मरीजों का उपचार किया जाए। नाला नालियों में दवा आदि का छिड़काव भी कराया जाए। लोगों को बचाव के लिए भी बताएं। कहा आशा बहू को भी निर्देश हैं कि गांव में बीमारियों पर नजर बनाकर रखें। इसकी जानकारी सीएचसी अधीक्षक सहित मुख्यालय पर दें। बताया बाढ़ ग्रसित इलाकों में शिविर लगा मरीजों को दवा दी जा रही है। स्वास्थ्य टीमें लगातार नजर बनाए हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Badaun News: जिले में तेजी से बढ़ रहे हैं टाइफाइड और मलेरिया के मरीज, मच्छरों के बचाव का इंतजाम हो रहा फेल