GST की दरों में बदलाव से त्योहारी सीजन में लोगों को होगा फायदा, व्यापारियों के चेहरे भी खिले
केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दो दरों को खत्म करने के निर्णय का स्वागत किया जा रहा है। इस फैसले से व्यापारी और आमजन खुश हैं क्योंकि इससे 175 से ज्यादा वस्तुएं सस्ती होंगी। व्यापारियों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में कारोबार बढ़ेगा क्योंकि ग्राहकों पर जीएसटी का कम बोझ पड़ेगा। मिंट मैन्युफैक्चरिंग एंड एक्सपोर्टर एसोसिएशन ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की है।

जागरण संवाददाता, बदायूं । केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी की दो दरें खत्म करने के निर्णय की हर ओर सराहना हो रही है। ट्रंप टैरिफ के बाद मैंथा व्यापारियों के लिए तो यह बहुत बड़ी राहत है। इस निर्णय के बाद से व्यापारी से लेकर आमजन तक खुश नजर आ रहा है।
व्यापारियों का मानना है कि आने वाले त्योहारी सीजन से ही जीएसटी की खत्म की गई दोनों दरों के बाद इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा। व्यापारियों का मानना है कि इस बार का त्योहार एकदम अलग दिखाई देगा। जीएसटी से मिली राहत सबसे ज्यादा ग्राहकों पर असर डालेगी। जिससे ग्राहक जमकर खरीदारी करेंगे जिससे इस बार कारोबार चमकेगा।
अब तक जीएसटी चार दरों में ली जा रही थी। जिसमें पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत के अलग अलग स्लैब थे। यह चारों स्लैब विभिन्न वस्तुओं पर तय दर के हिसाब से लिए जा रहे थे। जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ रहा था। ग्राहक खरीदने वाले वस्तुओं पर अलग अलग टैक्स दे रहा था। लेकिन पिछले कई महीनों से चल रही चर्चा अब थम चुकी हैं। केंद्र सरकार की वित्त मंत्री ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद तीन सितंबर को साफ कर दिया कि अब सिर्फ पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी की दो ही स्लैब रहेंगे।
इस निर्णय से 175 से अधिक वस्तुओं पर सीधा प्रभाव पड़ेगा जो सस्ती हो जाएंगी। जिसमें घरेलू उपयोग की दूध पाउडर, दूध की बोतल, रसोई के बर्तन, फर्नीचर, जूते, शैंपू, टैल्कम पाउडर, टूथपेस्ट, साबुह, हेयर आयल, सीमेंद्र और फेस पाउडर आदि भी शामिल हैं।
गुरुवार को जिले के अलग अलग व्यापारिक संगठनों द्वारा इस विषय पर चर्चा होती रही। सभी ने इसे सराहनीय कदम बताया है। व्यापारियों का मानना है सरकार ने इसे नवरात्र से लागू करने का निर्णय है। जिससे इस बार दीपावली का त्योहार बहुत अच्छा होने की संभावना व्यापारी जता रहे हैं।
एमएमईएए ने जताया आभार
मैंथा कारोबारियों का मुख्य संगठन मिंट मैन्युफैक्चरिंग एंड एक्सपोर्टर एसोसिएशन ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की है। मैंथा कारोबार प्रतीश गुप्ता ने इसे लेकर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का आभार व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री ने तीन जुलाई को मैंथा में जीएसटी के दरे घटाने को लेकर वित्त मंत्री को पत्र लिखा था। इसी के चलते जिले के मैंथा व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। व्यापारियों ने बताया कि नेचुरल मैंथाल एवं मेंथा उत्पादों पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से पांच प्रतिशत और सिंथेटिक मैंथाल पर 18 प्रतिशत निर्धारित करने से राहत मिलेगी। बताया कि इससे न केवल उद्योग जगत को फायदा होगा बल्कि उपभोक्ताओं को भी सहूलियत मिलेगी।
व्यापारियों की बात
जीएसटी की नई दरों से वस्तुएं सस्ती होंगी। जिससे व्यापारियों की लागत घटेगी और बिक्री बढ़ेगी इसके साथ ही नई स्लैब से व्यापारियों को कर अनुपालन में आसानी होगी और वह अधिक पारदर्शिता से अपना व्यापार कर सकेंगे। छोटे व्यापारियों के लिए सरलीकृत जीएसटी पंजीकरण योजना जिसमें पंजीकरण सिर्फ तीन दिन में होगा जो मील का पत्थर साबित होगी। - केबी गुप्ता, जिलाध्यक्ष, उप्र उद्योग व्यापार मंडल
केंद्र जीएसटी की दरें 28 व 12 को समाप्त कर पांच और 18 प्रतिशत करने का निर्णय सराहनीय है। सभी दैनिक उपभोग की वस्तुएं पांच या शून्य की दर में रखना चाहिए। हर स्टेप प्वाइंट विंडों पर टैक्स गलत है। सरकार ने दो स्लैब जीएसटी को मंजूरी देकर काफी राहत दी है। - संजीव आहुजा
मैंथा कारोबारियों के लिए जीएसटी की दरों में हुए बदलाव बड़ी राहत साबित होंगे। इससे नेचुरल मैंथाल और सिंथेटिक मैंथाल दोनों के उत्पादों पर काफी फर्क पड़ेगा। जीएसटी की दरें कम होने से व्यापार को लाभ होगा। टैरिफ के चलते जो कारोबारी परेशान थे, उनके लिए यह निर्णय राहत दे सकता है। - प्रतीश गुप्ता
प्रधानमंत्री ने दीपावली के पहले जीएसटी की दरों में बदलाव करके आम जनता को तोहफा दिए जाने का ऐलान किया है। जीएसटी दरों में सरकार के द्वारा बदलाव किए जाने से आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलने की आशा है। वर्तमान में जीएसटी की दर काफी ज्यादा है, इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है। - दीपक नारंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।