Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Scholarship: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, ये है लास्ट डेट

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:59 PM (IST)

    राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 24 सितंबर है। इस योजना के तहत पात्र छात्रों को 1000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति मिलेगी। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए और उन्हें आय जाति और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करने होंगे।

    Hero Image
    राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा सत्र 2026- 27 के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी अंतिम तिथि 24 सितंबर निर्धारित की गई है।

    परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर को होगा। योजना के तहत पात्र छात्राओं को 1000 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाती है। कक्षा 7 की परीक्षा पास करने या किसी राजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी ही योजना का लाभ ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार की वार्षिक आय 3.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल या राजकीय आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे। परीक्षा निशुल्क है आवेदक को आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र एवं स्वतंत्रता सेनानी संबंधित आरक्षण प्रमाण पत्र देना होगा।

    प्रमाण पत्र अगर लागू हो आनलाइन अपलोड करना अनिवार्य है। आवेदन आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही निर्गत होना चाहिए। बताया गया आरक्षण प्रमाण पत्र न लगने वाले विद्यार्थियों को सामान्य श्रेणी का माना जाएगा।

    आवेदक के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होना जरूरी है, साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक विद्यालय से कम से कम पांच आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं।