By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 18 Jun 2025 09:08 PM (IST)
बदायूं के दातागंज तहसील परिसर में दो ननदों ने गर्भवती भाभी को जमीन पर गिराकर पीटा। महिला अपनी बेटियों के हक की जमीन की शिकायत करने आई थी। पुलिस ने दोनों ननदों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया। इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई ने बताया कि जमीन विवाद के चलते मारपीट हुई और मामले की जांच जारी है।
संवाद सहयोगी, दातागंज। तहसील परिसर में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो ननदों ने गर्भवती भाभी को जमीन पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। यह देखकर होमगार्ड और तमाम लोग दौड़ पड़े। उन्होंने जैसे तैसे गर्भवती महिला को बचाया, उसके काफी चोटें आई हैं। दोनों महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोतवाली क्षेत्र के गांव भीकमपुर पीतमराय की मूल निवासी मनोरमा का कहना है कि उसके पहले पति ओमेंद्र की चार साल पहले मृत्यु हो चुकी है। ओमेंद्र से उसकी दो छोटी-छोटी बेटियां हैं, उनके नाम पिता की जमीन भी आ चुकी है। अब उसने कादरचौक के जमालपुर गांव में अगरपाल से दूसरी शादी कर ली है। वह गर्भवती भी है लेकिन उसके पति के परिवार वाले उसकी बेटियों का हक मारना चाहते हैं। बेटियों की जमीन पर कब्जा कर लिया है। वह कई बार इसकी शिकायत कर चुकी है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। वह उसी की शिकायत करने तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय आई थी और जैसे ही शिकायत करके एसडीएम कार्यालय से बाहर निकली थी तभी दो महिलाओं ने गालीगलौज करते हुए उसे पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया।
महिला की चीख पुकार सुनकर तहसील परिसर में मौजूद होमगार्ड और तमाम लोग दौड़ पड़े। उन्होंने किसी तरह दोनों महिलाओं को उससे अलग किया। कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंच गई और तीनों महिलाओं को कोतवाली ले गई। जहां पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं ने अपने नाम बताए। एक ने बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के गांव कोली निवासी गुड्डी पत्नी जद्दू और दूसरी ने शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन निवासी माला पत्नी मुकेश बताया। दोनों महिलाएं मनोरमा की ननद हैं। पुलिस ने मनोरमा की तहरीर पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। शांतिभंग में चालान कर दिया।
इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीनों महिलाएं आपस में रिश्तेदार हैं और उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों आरोपित महिलाओं का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।