Badaun News : खाद की कालाबजारी को लेकर प्रशासन सख्त, जिला कृषि अधिकारी ने दुकानों पर छापा मार कर लिए नमूने
बदायूं में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है। जिला कृषि अधिकारी ने उझानी क्षेत्र में दुकानों पर छापेमारी कर खाद और बीज के नमूने लिए और उन्हें जांच के लिए भेजा। जिले में धान की खेती का रकवा बढ़ रहा है और किसानों को खाद की जरूरत है।

जागरण संवाद, बदायूं । खाद की कालाबजारी न हो इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है। टीमें भी बनी हैं जो प्रतिदिन अलग- अलग क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण करती हैं। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत उझानी क्षेत्र में जा पहुंचे। जहां दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर नमूने लिए।
खरीफ की फसल में जिले में धान की अधिक पैदावार होती है। बीते वर्षों से धान का रकवा भी प्रतिवर्ष बढ़ता ही जा रहा है। इस वर्ष रकवा डेढ़ लाख से अधिक हेक्टेयर का है। किसानों को खाद की जरूरत पड़ रही है। सुबह से ही किसान खाद लेने के समितियों सहित दुकानों पर पहुंचने लगते हैं।
निर्धारित मूल्यों पर मिले यूरिया-डीएपी
किसानों को दुकानों से निर्धारित मूल्यों पर यूरिया सहित डीएपी मिले। इसके लिए कृषि विभाग की टीमें लगातार क्षेत्र में दुकानों पर पहुंच रहीं हैं। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी ने उझानी क्षेत्र में एक दर्जन दुकानों की पड़ताल की। इस दौरान दुकानों का स्टाक के साथ बिक्री को देखा।
वहीं, पीओएस मशीन की भी पड़ताल की। बताया पांच दुकानों ने खाद व दो दुकानों से बीज का सैंपल लिया है। इसको जांच के लिए भेजा जाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने दुकानदारों को ओवररेटिंग न करने की हिदायत दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।