Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:14 AM (IST)
बदायूं के एक ढाबे पर खाने में चूहा निकलने से हड़कंप मच गया। बिल्सी के एक व्यापारी ने परिवार के साथ खाना खाते समय पनीर की सब्जी में चूहा पाया। हंगामे के बाद पुलिस को बुलाया गया लेकिन बाद में स्थानीय लोगों ने समझौता करा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद खाद्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।
जागरण संवाददाता, बदायूं। जरा सोचिए आप ढाबे पर परिवार के साथ खाना खाने जाएं। पूरा खाना खाने के बाद आपके अंतिम बाइट में सब्जी में अगर चूहा निकल आए तो क्या होगा। निश्चित ही उसी समय उल्टी और मन खराब होना शुरू हो जाएगा। ठीक ऐसा ही तब हुआ, जब गुरुवार को बिल्सी निवासी एक व्यापारी अपने परिवार के साथ खाना खाने एक ढाबे पर गए। पनीर में चूहा निकलने पर उन्होंने शोर मचाया, वीडियो भी बनाया। यहां तक की पुलिस से भी शिकायत की। लेकिन बाद में नगर के लोगों ने उनका समझौता करा दिया, जिससे आगे कार्रवाई नहीं बढ़ सकी। हालांकि, अब उन्होंने वीडियो प्रसारित किया है, जिसका खाद्य विभाग के अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बिल्सी नगर पालिका क्षेत्र में मंडी समिति के पास स्थित एक ढाबे पर गुरुवार रात नगर के मुहल्ला नंबर चार निवासी एक व्यापारी अपने परिवार और दोस्तों के साथ खाना खाने गए थे। खाना लगभग समाप्त होने को था कि उसी दौरान पनीर की सब्जी में कुछ अजीब से लगा। व्यापारी ने पहले तो तेज पत्ता समझा, लेकिन जब ध्यान दिया तो वह एक मरा हुआ चूहा था।
इस पर ग्राहक ने वहीं पर वीडियो बनाना शुरू किया और ढाबा संचालक को मौके पर बुलाया। काफी हंगामा भी किया। सूचना देकर पुलिस भी बुला ली। काफी देर तक चले हंगामे के बाद नगर के कुछ लोग पहुंचे। उन्होंने व्यापारी से बात की। मामला एक ही बिरादरी का होने के चलते समझौता करा दिया गया। लेकिन बाद में उन्होंने वीडियो फेसबुक समेत अन्य जगह डाल दिया। हालांकि, उसे बाद में डिलीट भी किया। लेकिन तब वह प्रसारित हो चुकी थी ओर कई लोगों के मोबाइल पर पहुंच गई थी जो अब इंटरनेट मीडिया के कई प्लेटफार्म पर तेजी से प्रसारित हो रही है।
सीएल यादव, सहायक खाद्य आयुक्त सीएल यादव ने बताया कि खाने में चूहा निकलने के बारे में मुझे जानकारी तो नहीं है लेकिन ऐसा है तो क्षेत्रीय इंस्पेक्टर से पता करता हूं। क्या मामला है, कहां का मामला है। पूरी जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।