Badaun News : पिता की डांट से नाराज किशोर ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान
बदायूं के उझानी में एक किशोर ने पिता की डांट से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। अर्जुन सक्सेना नामक 17 वर्षीय लड़का गांव घूमने गया था लौटने पर पिता ने डांटा। क्षुब्ध होकर उसने घर में ही जहर खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

संवाद सूत्र, उझानी । शनिवार को एक किशोर ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सुकुटिया निवासी 17 वर्षीय अर्जुन सक्सेना पुत्र विनीत कुमार सक्सेना अपने गांव में घूमने चला गया था।
घर में ही विषाक्त पदार्थ खा लिया
जब वह लौटकर आया तो उसके पिता ने डांट दिया, जिससे उसने नाराज होकर शनिवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर में ही विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब स्वजन को इसके बारे में पता चला तो उसको राजकीय मेडीकल कालेज ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दोपहर 2:30 बजे के दम तोड़ दिया।
इससे स्वजन में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसमें कोई शिकायती पत्र नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।