Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाठी-डंडों से पीटकर कर की थी किसान की हत्या, तीन हत्यारोपित गिरफ्तार

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:08 PM (IST)

    बदायूं के रघुनाथपुर पीपरी गांव में एक किसान सुरेश की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चार अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर लाठी-डंडे बरामद किए गए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    किसान के तीन हत्यारोपित गिरफ्तार, चार अभी भी फरार

    संवाद सूत्र, बदायूं।  रघुनाथपुर पीपरी में लाठी डंडे से पीटकर किसान की हत्या करने वाले तीन आरोपित शनिवार सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोपहर के बाद उनका चालान कर दिया। चार आरोपितों अभी भी फरार चल रहे है। पुलिस उन्हें तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर पीपरी में दो सितंबर की सुबह किसान सुरेश उर्फ नन्नुकी की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी। स्वजन का कहना था कि सुरेश उर्फ नन्नुकी सुबह करीब 6:30 बजे अपने खेत पर चारा काटने गए थे। उसी दौरान ग्राम प्रधान का पति सतीश चंद्र उर्फ हप्पू समेत पांच आरोपितों ने उन्हें घेर लिया था।

    उनके साथ लाठी डंडे से जबरदस्त मारपीट की थी, जिसमें उनके दोनों पैर और दोनों हाथ में फ्रैक्चर हुआ था। स्वजन उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज ले गए थे लेकिन वहां से उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया था। रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई थी।

    सात लोगों के खिलाफ की थी प्राथमिकी दर्ज

    इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वालों समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। शनिवार सुबह पुलिस ने बिसौली-सहसवान रोड पर स्वरूपपुर गांव के नजदीक से हत्यारोपित रोबिन, निखिल और आर्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

    उनकी निशानदेही पर लाठी डंडे बरामद किए गए। दोपहर बाद पुलिस उन्हें न्यायालय ले गई, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मुख्य हत्यारोपित सतीश चंद्र समेत चार लोग फरार हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि जो आरोपित फरार हैं, उनकी तलाश में टीम लगी हुई है।

    comedy show banner
    comedy show banner