Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: मकान का हिस्सा गिराने गई टीम के आगे लेटा युवक, हंगामा; लेखपाल की गाड़ी में तोड़फोड़

    हजरतपुर थाना क्षेत्र के उलैहता नगला गांव में सड़क पर बने मकान को गिराने को लेकर विवाद हो गया। शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची जिसका विरोध करते हुए लोगों ने हंगामा किया और लेखपाल की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया। एसडीएम ने जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    By Umesh Chandra Rathore Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:36 PM (IST)
    Hero Image
    उलैहता नगला गांव में मौके पर तैनात पुलिस बल।- जागरण

    संवाद सूत्र, म्याऊं। रास्ते में बने मकान का हिस्सा ढहाने को लेकर हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव उलैहता नगला में काफी हंगामा हो गया। विरोध में एक युवक जेसीबी के आगे आकर लेट गया। इस पर उसके स्वजन ने जेसीबी चढ़ाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और लेखपाल की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी, जिससे गांव में काफी बवाल खड़ा हो गया। इसकी सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई और जैसे-तैसे लोगों को शांत कराया गया। स्वजन युवक को कहीं अस्पताल दिखाने की बात कहकर ले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव उलैहता नगला का है। गांव के राजेश्वर सिंह ने तहसील प्रशासन से शिकायत की थी कि उनके गांव के रामसरन पुत्र गंगा सिंह ने अपना मकान रास्ते में बढ़ाकर बना लिया है, जिससे उनके घर का निकास बंद हो गया है। उधर से बड़े वाहन नहीं गुजर रहे हैं। गांव के तमाम लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर मकान बनाना गलत है और उसे वहां से हटवाया जाए। तहसील प्रशासन की ओर से इसकी जांच कराई गई थी।

    बताया जा रहा है कि जांच के बाद लेखपाल जितेंद्र राठौर और गोपाल सक्सेना गुरुवार दोपहर बाद अपनी टीम लेकर उलैहता नगला गांव पहुंचे। उन्होंने मकान का कुछ हिस्सा जो सड़क पर बना हुआ था। उसे ढहाने के लिए जेसीबी बुला ली थी। यह देखकर गांव के तमाम लोग आ गए। तो वहीं मकान मालिक और उनके स्वजन इसके विरोध में उतर आए। रामसरन का भतीजा 18 वर्षीय मनोज पुत्र लालाराम जेसीबी के आगे आकर लेट गया।

    उसके बाद स्वजन हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने राजस्व विभाग की टीम पर जेसीबी चढ़ाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उन्होंने लाठी डंडे लेकर लेखपाल की गाड़ी पर तोड़फोड़ कर दी, जिससे मौके पर काफी अफरातफरी मच गई। गांव के कुछ लोग भी भाग खड़े हुए। इस दौरान हजरतपुर थाना पुलिस वहां मौजूद थी लेकिन बाद में जब यह बवाल हुआ तो दूसरे थानों की पुलिस भी बुला ली गई।

    इसके कुछ देर बाद एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह भी वहां पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह स्वजन को शांत किया और मामले की जांच करवा कर इसमें कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद में स्वजन युवक को किसी अस्पताल में दिखने की बात कह कर ले गए। फिलहाल पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक युवक को मिर्गी के दौरे पड़ रहे थे। उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। गांव का मामला शांत कर दिया गया है। परिवार वालों की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिस पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

    एसओ हजरतपुर देवेंद्र कुमार ने बताया क‍ि इसकी सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची थी। मामला एक रास्ते को लेकर है लेकिन युवक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। उसको मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। इससे परिवार वालों ने हंगामा कर दिया। लेखपाल की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी गई है। इसमें अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

    गांव में एक रास्ते को लेकर विवाद है। व्यक्ति ने अपने मकान का कुछ हिस्सा सड़क पर बना लिया है। टीम को देखकर वह मकान गिराने का विरोध कर रहे थे और इसी बात को लेकर हंगामा किया। यहां किसी युवक को चोट नहीं आई है।- धर्मेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम दातागंज