पंजाब, हिमाचल और हरियाण से चोरी कर रहे थे बाइक, दो आरोपित गिरफ्तार
बदायूं पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी की सात बाइकें बरामद हुईं। ये चोर पंजाब हिमाचल प्रदेश हरियाणा और छत्तीसगढ़ से बाइकें चुराकर यहां सस्ते दामों पर बेचते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

संवाद सहयोगी, बदायूं । सोमवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो आटोलिफ्टरों को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की सात बाइक बरामद हुईं हैं। वह पंजाब, हिमाचल व अन्य प्रदेशों से बाइक चोरी कर रहे थे और यहां लाकर सस्ते दामों में बेच रहे थे। पुलिस ने दोनों आटोलिफ्टरों पर प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार दोपहर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार और एसआई संजीव कुमार सोमवार रात अपनी टीम के साथ बेहटा गुसांई के नजदीक वाहन चेकिंग कर रहे थे। उस दौरान दो बाइक सवार आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें हाथ देकर रोक लिया और उनसे बाइक के कागजात मांगे लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा पाए।
बाइक चोर इन इलाकों को करते थे टारगेट
जांच करने पर पता चला कि बाइक चोरी की थी, जिससे पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले जाकर उनसे पूछताछ की गई। जहां उन्होंने अपने नाम बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव अंबियापुर निवासी राजेश और वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव उरैना निवासी अशोक बाबू बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वह पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से बाइक चोरी कर चुके हैं।
वह बाइकों को लाकर यहां सस्ते दामों में बेच रहे थे। बाद में पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जाकर सात बाइकों को बरामद किया। यह सभी बाइकें भी हिमाचल प्रदेश, पंजाब आदि से चोरी की गई थीं।
सीओ गौरव कुमार उपाध्याय ने बताया कि सोमवार रात पुलिस बेहटा गुसांई के नजदीक वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही से चोरी की सात बाइक बरामद हुईं। वह पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि से बाइक चोरी कर रहे थे। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।