भाजपा पर हमलावर हुए शिवपाल सिंह यादव: बोले- विधायक कब्जा रहे जमीन, अखिलेश बनेंगे अगले सीएम
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने बदायूं में सपा व्यापार सभा के कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने भाजपा विधायकों पर गरीबों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया और कहा कि 2027 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने व्यापारी वर्ग के सम्मान की बात कही।

समाजवादी पार्टी के नेता हैं शिवपाल सिंह यादव। जागरण
जागरण संवाददाता, बदायूं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को बदायूं में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने समाजवादी व्यापार सभा के एक कार्यालय का उद्घाटन किया। सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रचित गुप्ता के कार्यालय उद्घाटन के दौरान शिवपाल यादव ने बीजेपी विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए।
सपा के व्यापार सभा कार्यालय का किया शुभारंभ, बोले - 2027 में अखिलेश बनेंगे सीएम
शिवपाल सिंह यादव ने कहा, कि बिल्सी से जो विधायक हैं, वह गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। उनका लेखपाल भाई भी यही काम कर रहा है। दातागंज में भी यही हाल है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यहां से जो चुनाव लड़े थे वह चंदा एकत्र करने आए और चंदा लेकर चले गए। शिवपाल ने कहा कि व्यापारी वर्ग का सपा सम्मान करती है और उनकी समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा, कि जनता भाजपा का चेहरा पहचान चुकी है। अब 2027 में प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। व्यापार सभा के कार्यालय के उदघाटन के दौरान सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, सांसद आदित्य यादव, सहसवान विधायक ब्रजेश यादव, मोहित पांडेय उपस्थित रहे। 

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।