Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं-दिल्ली हाईवे पर दौड़ती कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची दो लोगों की जान

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:49 PM (IST)

    बदायूं-दिल्ली हाईवे पर शनिवार सुबह एक चलती कार में आग लग गई। कार सवार अंकुल सिंह और शिवम ने समय रहते गाड़ी रोककर अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण अज्ञात है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

    Hero Image
    बदायूं-दिल्ली हाईवे पर दौड़ती कार में लगी आग। जागरण

    जागरण संवाददाता, बदायूं । शनिवार सुबह बदायूं-दिल्ली हाईवे पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सुबह सात बजे हाईवे पर दौड़ रही कार में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि चालक ने उसे रोक लिया। चालक और उसमें सवार लोग तुरंत नीचे उतर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही उन्होंने कार का बोनट खोला कि वह आग का गोला बन गई। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास भी किया था लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। कुछ ही देर में उनकी पूरी कार जलकर राख हो गई।

    कार से जा रहे थे नोएडा

    शाहजहांपुर जिले के गांव कटैया उस्मानपुर निवासी अंकुल सिंह और उनके ममेरे भाई शिवम शनिवार सुबह करीब सात बजे अपनी कार से नोएडा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वह कार लेकर बदायूं-दिल्ली हाईवे पर मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बसावनपुर और सबदलपुर के बीच पहुंचे थे। तभी अचानक उन्हें कार में कुछ जलने की दुर्गंध आती महसूस हुई।

    इससे कार सवार घबरा गए और उन्होंने तुरंत कार को हाईवे किनारे रोक लिया। दोनों लोग तुरंत कार से उतर गए और उन्होंने सबसे पहले उसका बोनट खोलकर देखा तो उसमें आग लग चुकी थी। यह देखकर दोनों भाइयों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उससे आग नहीं बुझी। इसके कुछ ही पलों में कार आग का गाेला बन गई। वह उनकी आंखों के सामने ही धूंधूंकर जलने लगी।

    तुरंत दी पुलिस को सूचना

    यह देखकर उन्होंने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने काल करके फायर ब्रिगेड को बुला लिया। तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। बाद में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

    इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कार में दो लोग सवार थे और दोनों नोएडा जा रहे थे। उन्होंने जैसे ही कुछ जलने की दुर्गंध महसूस की। तभी कार रोक ली। दोनों सुरक्षित हैं। उनकी कार पूरी तरह से जल गई।