Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Gen Z Protest: पशुपति नाथ के दर्शन को गए बदायूं के लोग नेपाल में फंसे, पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:34 PM (IST)

    बदायूं के इस्लामनगर के 21 लोग नेपाल में पशुपतिनाथ और मुक्तिनाथ के दर्शन करने गए थे। काठमांडू में पहुंचने के बाद स्थानीय विरोध प्रदर्शनों के कारण वे वहां फंस गए। तोड़फोड़ के डर से वे होटल में ही रहे। दल में बच्चे और बुजुर्ग भी हैं जिनकी दवाएं खत्म हो रही हैं। मोनिका सक्सेना नामक एक महिला ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी से वापस बुलाने की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    होटल में फंसे हैं ये लोग। Concept Photo

    जासं, बदायूं । जिले के कस्बा इस्लामनगर के करीब 21 लोग भगवान पशुपतिनाथ और मुक्तिनाथ के दर्शन करने के लिए नेपाल गए थे। सात सितंबर को सभी वहां पहुंच गए और काठमांडू में होटल लेकर ठहर गए।

    आठ सितंबर की सुबह सभी लोग एक साथ भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए और मंदिर के प्रांगण से बाहर निकले की तभी जानकारी मिली कि नेपाल सरकार के विरोध में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है जिसने आंदोलन का रूप ले लिया। हर जगह तोड़फोड़ शुरू हो गई थी। यह देख वह लोग डर गए और किसी तरह अपने होटल पहुंचे। इसके बाद से वह लोग वहीं फंसे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके साथ बच्चे बुजुर्ग आदि भी हैं। जिनकी दवाएं व जरूरत का सामान खत्म हो गया है। इसी 21 लोगों के दल में से मोनिका सक्सेना नाम की महिला ने एक वीडियो बुधवार शाम को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर पीएम नरेन्द्र मोदी से मदद मांगी और भारत वापस बुलाने के लिए मदद मांग की है।