पान मसाला लेने के लिए उतरा तभी आ गई मौत... बदायूं में तेज रफ्तार कार की टक्कर से ट्रक के हेल्पर की मौत
बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक हेल्पर जय किशन को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक संभल जिले का रहने वाला था और उझानी के पास पान मसाला लेने उतरा था तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार को सूचित कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। उझानी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक के हेल्पर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ट्रक हेल्पर जय किशन (26) पुत्र शिवेई संभल जिले में रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव चंदू नगला का रहने वाला था। वह हेल्पर का काम करता था।
शुक्रवार रात उसका ट्रक उझानी कोतवाली क्षेत्र से गुजर रहा था। वह शुक्रवार रात करीब 12 बजे उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौलिया के पास एक दुकान पर पान मसाला लेने के लिए उतरा था। उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रात उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया गया था। सुबह उसके शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।