Badaun News: साईं मंदिर पुजारी की लूट के बाद निर्मम हत्या, कैमरे तोड़कर डीवीआर ले गए बदमाश
बदायूं में शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी के पास स्थित साईं मंदिर में लूटपाट के बाद पुजारी की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पुजारी का गला घोंटकर चांदी के मुकुट और अन्य जेवर लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक पुजारी की फोटो इंसेट में और मौके पर पहुंची पुलिस टीम।
जागरण संवाददाता, बदायूं। रविवार (16 नवंबर) रात शहर में शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी के सामने स्थित प्रमुख साईं मंदिर में लूटपाट के बाद पुजारी की हत्या कर दी गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने गला घोंटकर उनकी हत्या की है। उनका शव दूसरी मंजिल पर फर्श पर पड़ा मिला और मंदिर से चांदी के मुकुट व अन्य जेवर लूट लिए गए। बदमाश मंदिर के सीसीटीवी कैमरे तोड़ गए और उसका डीवीआर उठा ले गए।
शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी के नजदीक बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शहीद भगत सिंह चौकी के सामने और फायर ब्रिगेड स्टेशन के नजदीक प्रमुख साईं मंदिर है। यहां कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर निवासी 40 वर्षीय मनोज शंखधार पुजारी थे। वह करीब छह सात वर्षों से मंदिर में सेवा दे रहे थे। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बिरुआबाड़ी मंदिर के नजदीक रहने वाले प्रमोद साईं मंदिर में पूजा करने आए थे। मंदिर का द्वार खुला हुआ था और अंदर कपाट बंद थे। यह देखकर वह हैरान रह गए और उन्होंने पुजारी को आवाज लगाई लेकिन मंदिर में कोई आवाज नहीं आई तो वह पुजारी के आवास में दूसरी मंजिल पर पहुंच गए। वहां फर्श पर उनका शव पड़ा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
लोगों को बुलाया और पुलिस को दी सूचना
यह देखकर प्रमोद ने तत्काल आसपास के लोगों को बुलाया और तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे सिविल लाइंस थाना पुलिस, कोतवाली पुलिस और एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। बदमाश मंदिर से सोने चांदी के जेवर मुकुट और डीवीआर समेत अन्य सामान लूट कर ले गए हैं। पुजारी की हत्या गला घोंटकर की गई है। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।