Badaun News: अंतिम संस्कार के बाद मोबाइल ने खोली टेलर की आत्महत्या की कहानी... अब जेल जाएगी पत्नी
बदायूं में एक दर्जी ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को उसके मोबाइल से एक वीडियो मिला जिसमें उसने अपनी पत्नी कविता को अपनी मौत का जिम ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बदायूं। Badaun News: कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बनेई में एक टेलर ने अपने घर में ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी और पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। अब उसके मोबाइल से एक वीडियो प्राप्त हुआ है। उसके आधार पर पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, अब उसे जेल भेजा जाएगा।
ग्राम बनाई निवासी चंद्रकेश दिल्ली में रहकर कपड़ों की सिलाई करता था। अभी पांच दिन पहले उसने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। बाद में पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया था।
पुलिस ने मोबाइल जांचा, तब मिला वीडियो
परिवार वालों ने कोई आरोप−प्रत्यारोप नहीं लगाया था। इसके बावजूद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। उसके मोबाइल की जांच कराई जा रही थी, जिसमें टेलर चंद्रकेश का एक वीडियो प्राप्त हुआ है।
बताया जा रहा है कि चंद्रकेश ने उस वीडियो में कहा था कि वह अपनी पत्नी कविता की वजह से आत्महत्या कर रहा है। वह अपने प्रेमी के साथ हरियाणा में रहती है। उसके आत्महत्या करने की दोषी कविता होगी। यह वीडियो प्राप्त होने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। अब उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।