Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:50 PM (IST)
बदायूं के म्याऊं में मुरादाबाद-फ़रुख़ाबाद हाईवे पर एक दुखद घटना घटी। 40 वर्षीय मुनेंद्र सिंह जो अपनी पिकअप से कलान से लौट रहे थे काली मंदिर के पास वाहन खराब होने पर उसे देखने लगे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई।
संवाद सूत्र, म्याऊं । मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर पिकअप से उतरकर सड़क पर खड़े होने में ही चालक की जान चली गई। चालक अपनी पिकअप लेकर कलान से उसावां लौट रहा था। काली मंदिर के नजदीक अपनी पिकअप रोकी थी और वह सड़क पर खड़े होकर उसे चेक कर रहा था कि तभी कोई वाहन आकर रौंदकर चला गया, जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उसावां थाना क्षेत्र के गांव असधरमई निवासी 40 वर्षीय मुनेंद्र सिंह पिकअप गाड़ी चलाकर परिवार का गुजारा कर रहा था। स्वजन कहना है कि मुनेंद्र दो भाइयों में छोटा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। वह गुरुवार रात करीब 11:00 बजे कलान से पिकअप लेकर घर लौट रहा था। उन्होंने मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर काली मंदिर के नजदीक अपनी पिकअप गाड़ी रोकी थी।
बताया जा रहा है कि उसमें कोई खराबी आ गई थी। वह उससे उतरकर पिकअप को देख रहा था। इसी दौरान कोई वाहन हाईवे से गुजरा और उसे टक्कर मारता हुआ चला गया जिससे मुनेंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस को दी सूचना
बाद में उधर से गुजर रहे लोगों ने हादसे को देखकर थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सूचना देकर परिवार वालों को बुला लिया। इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह ने बताया कि चालक को किस वाहन ने टक्कर मारी थी। अभी उसका पता नहीं चला है। उसके बारे में जानकारी की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।