यूपी के इस जिले में 2.02 लाख Duplicate Voter!... यूं हुआ राजफाश, अब चलेगा सत्यापन अभियान
उत्तर प्रदेश के एक जिले में मतदाता सूची में 2.02 लाख डुप्लीकेट मतदाता पाए गए हैं। यह खुलासा मतदाता सूची के गहन विश्लेषण के बाद हुआ। जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सत्यापन अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि डुप्लीकेट मतदाताओं को सूची से हटाया जा सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

उत्तर प्रदेश के एक जिले में मतदाता सूची में 2.02 लाख डुप्लीकेट मतदाता पाए गए हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, बागपत। भले ही अभी पंचायत चुनावों का एलान नहीं हुआ हो, लेकिन गांवों में गजब सरगर्मी है। मगर अब राज्य निर्वाचन आयोग के डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भेजकर सत्यापन कराने की कार्रवाई से खलबली मची है। बागपत की 244 ग्राम पंचायतों में 2.02 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भेजी, जिनका सत्यापन का काम रफ्तार पकड़ चुका। यानी अब पंचायत चुनावों में डुप्लीकेट मतदाताओं के बूते कोई खेल नहीं चलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2021 की मतदाता सूचियों में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का ब्योरा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया।
वर्ष 2021 में 244 ग्राम पंचायत चुनावों की सूचियों में कुल 7,93,950 मतदाता थे। इनमें से 2.02 लाख 49 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का ब्योरा सत्यापन के लिए भेजा गया। बड़ौत ब्लाक में सर्वाधिक 54 हजार 33 डुप्लीकेट मतदाता हैं। यूं इन डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची जारी होने से गांवों में खलबली मची है, क्योंकि दो या तीन जगह मतदान करने का खेल नहीं कर पाएंगे।
डुप्लीकेट सूची में किसी का नाम गलत आने से खुद को सही वोटर साबित करने को आधार कार्ड बीएलओ तथा पंचायत सहायक को देना होगा। दूसरे पते की वोट कटेगी तथा आधार पर दर्ज पते वाली वोट बचेगी। सत्यापन का काम तेजी से चल रहा है। कुछ लोग तो खुद को भावी प्रधान या भावी जिला पंचायत सदस्य तथा भावी उम्मीदवार लिखकर इंटरनेट मीडिया से प्रचार करने में कसर नहीं छोड़ रहे।
ऐसे पकड़ में आया मामला : राज्य निर्वाचन आयोग ने जिनका नाम, पिता, पति या माता का नाम एवं लिंग समान है, उन मतदाताओं को संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के रूप में चिन्हित किया है।
ये हैं आंकड़े
202049 डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन होगा
81426 डुप्लीकेट मतदाता का सत्यापन हुआ पूरा
74360 मतदाता सत्यापन कराने में पाए गए सही
7069 मतदाताओं का नाम सूची से डिलिट हुआ
120620 डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन शेष
गांवों में बिछ रही गोटियां
नए साल 2026 में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य तथा अध्यक्ष के लिए चुनाव होने की उम्मीद है। प्रधान तथा जिला पंचायत सदस्य पद का सपना देख रहे संभावित उम्मीदवारों ने मतदाताओं की बीच गोटियां बिछानी शुरू कर दी। कुछ लोग तो खुद को भावी प्रधान या भावी जिला पंचायत सदस्य तथा भावी उम्मीदवार लिखकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रचार करने में कसर नहीं छोड़ रहे।
डुप्लीकेट मतदाताओं का ब्योरा
ब्लाक डुप्लीकेट वोट
बागपत 29261
पिलाना 28132
बड़ौत 54033
बिनौली 42982
छपरौली 27561
खेकड़ा 20080
एक व्यक्ति की वोट एक ही स्थान पर रहेगी
राज्य निर्वाचन आयोग ने संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई है, जिनका सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन के बाद एक व्यक्ति की वोट एक ही स्थान पर रहेगी दूसरे स्थान की वोट डिलिट होगी।-रीता राणा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।