Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग से दरिंदगी का आरोपित 19 माह बाद पंजाब से गिरफ्तार, सिर पर था 25 हजार का इनाम

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:31 PM (IST)

    बागपत पुलिस ने 19 महीने से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी दुकानदार को पंजाब से गिरफ्तार किया है। 2024 में एक 17 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया था कि आरोपी पारस उसे पंजाब ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम था और उसे उसकी दुकान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया।

    Hero Image
    दुष्कर्म का आरोपित 19 माह बाद पंजाब में अपनी दुकान से गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, बागपत । छात्रा से दुष्कर्म के मामले में 19 माह बाद 25 हजार रुपये के इनामी आरोपित दुकानदार को पंजाब में उसकी दुकान से पुलिस ने गिरफ्तार किया। इससे पहले एक महिला समेत दो आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय कक्षा 12 की छात्रा वर्ष 2024 में परीक्षा देने के लिए घर से कालेज गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी थी। स्वजन ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद किया था।

    दुकानदार पर दुष्कर्म का आरोप

    कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना कि छात्रा ने बयान दिया था कि उसे बहला-फुसालाकर पंजाब के मोगा ले लाने के बाद आरोपित दुकानदार पारस ने दुष्कर्म किया। आरोपित 19 माह से फरार चल रहा था।

    उस पर तत्कालीन एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपित पारस निवासी मिनी चंडीगढ़ कोटकपुरा रोड जनपद मोगा (पंजाब) है, जिसे 30 अगस्त को सर्राफा मार्केट थाना साउथ सिटी मोगा से उसकी कास्मेटिक की दुकान से गिरफ्तार किया गया। उसे बागपत लाने के बाद अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। घटना में शामिल एक महिला समेत दो युवकों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

    comedy show banner
    comedy show banner