शादी के एक हफ्ते बाद ही पत्नी को हिमाचल ले गया राजा, पैराग्लाइडर में बैठाकर मारना चाहता था; तभी हो गया शक
बड़ौत में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। पति ने पत्नी को हिमाचल प्रदेश ले जाकर पैराग्लाइडिंग से मारने की कोशिश की लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया। ससुराल वालों ने कई दिनों तक उसे प्रताड़ित किया। पीड़िता के पिता ने बताया कि शादी में 88 लाख खर्च करने के बाद भी ससुराल वाले 20 लाख की मांग कर रहे थे।

जागरण संवाददाता, बड़ौत। दहेज की मांग पूरी न होने पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के एक सप्ताह बाद ही पति अपनी पत्नी को हिमाचल प्रदेश ले गया और पैराग्लाइडर में बैठाकर उसे मारना चाहता था, लेकिन वह पति की मंशा भांप गई और पैराग्लाइडर में बैठने से मना कर दिया।
उसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने काफी दिनों तक पीड़ित महिला का उत्पीड़न किया। कई महीने की काउंसिलिंग के बाद अब इस मामले में पति समेत चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
शहर के छपरौली चुंगी के रहने वाले किरनपाल ने काेतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उन्होंने अपनी बेटी श्वेता की शादी 19 फरवरी 2025 को कपिल कुमार पुत्र मामचंद निवासी राजा नाहार सिंह कालोनी, बल्लभगढ़ फरीदाबाद, (हरियाणा) से की थी, जिसमें लगभग 88 लाख रुपये खर्च भी किए थे, लेकिन बेटी के ससुराल पक्ष के लोग शादी में दिए दहेज से खुश नहीं थे। वे दहेज में 20 लाख रुपये की और मांग कर रहे थे। रुपये न देने पर श्वेता को परेशान कर मारपीट करते थे।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कपिल कुमार 25 फरवरी 2025 को श्वेता को हिमाचल घुमाने के लिए ले गया। वहां पर वह श्वेता को जबरन पैराग्लाइडर में बैठाकर मारना चाहता था, लेकिन श्वेता ने बैठने से मना कर दिया। उसके बाद दोनों वापस लौट आए।
ससुराल में श्वेता को परेशान किया जाने लगा। तीन मई 2025 को श्वेता के ससुराल वालों ने श्वेता को मारपीट कर बड़ौत भेज दिया। श्वेता के ससुराल वाले वर्तमान में राजस्थान के अलवर जनपद में थारा एशियाना टाउन में रह रहे हैं। 27 जुलाई 2025 को श्वेता अपने भाई के साथ एशियाना टाउन में गई थी।
मुकदमे के अनुसार वहां पर श्वेता ने ससुराल पक्ष के लाेगों के सामने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने का प्रयास किया। घटना के बाद वह किसी तरह वहां से वापस लौटे।
श्वेता के ससुराल वालों ने इससे पहले भी बड़ौत आकर मारपीट की थी, जिसमें श्वेता को काफी चोट आयी थी। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चहल ने बताया कि श्वेता और कपिल के बीच दहेज की मांग को लेकर झगड़ा चल रहा था।
दोनों की कई महीने तक पुलिस ने काउंसलिंग कराई, लेकिन समझौता नहीं हुआ है। एसपी के निर्देश पर किरनपाल ने श्वेता के पति कपिल, ससुर मामचंद, सास इंदू, ननदोई कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।