Bagpat News : मुर्दाघर में रखा था शव, सामान भी था...लेकिन नहीं किया जा सका पोस्टमार्टम
Bagpat News बागपत के जिला अस्पताल में सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण किया। चिकित्सक अनुपस्थित मिले और मुर्दाघर में अनावश्यक सामान पाया गया। सीडीओ ने चिकित्सक की कार्यशैली पर नाराजगी जताई और अन्य चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को कमियों को दूर करने के लिए सात दिन का समय दिया है।

जागरण संवाददाता, बागपत। सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण किया। छह कर्मचारी मिले, लेकिन पदनाम नहीं थे। चिकित्सक डा.अमित अनुपस्थित मिले। मुर्दाघर में अंदर की ओर खुलने वाले दोनों कक्षों को खुलवाकर देखा गया तो, जिसमें अनावश्यक सामान पड़ा हुआ था। सभी सामान को सूचीबद्ध कराकर एक कक्ष में रखवाने के निर्देश दिए। डीप-फ्रीज में एक शव रखा हुआ था, जिनका चिकित्सक की अनुपस्थित के कारण पोस्टमार्टम नहीं हुआ।
चिकित्सक का ड्यूटी पर न होना खेद प्रकट किया। चिकित्सक की कार्यशैली जनहित में उचित नहीं है। अन्य चिकित्सक से नियमानुसार नामित करते हुए पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। चौकीदार के प्रयोग वाले कक्ष में खराब आरओ, बाथरूम व शौचालय में अनावश्यक सामान एवं गंदगी पाई गई। सामान को हटाने और शौचालय को साफ कराने, प्रथम तल पर बने आवासों का सदुपयोग करने के लिए निर्देश दिए।
सीएमओ और सीएमएस को निर्देशित किया शासन की गाइडलाइन के अनुसार एवं मानक के अनुयार नए उपकरण एसएस स्टी के उपकरणों का प्रयोग किया जाए। प्रत्येक पोस्टमार्टम उपरांत उपकरणों की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराएंगे। कमियों का निराकरण कराकर सात दिनों में अपनी आख्या भी देंगे।
सीएमडी का अतिरिक्त कार्यभार मिला : बागपत। एनएचपीसी जो भारत सरकार का नवरत्न उपक्रम है, जिसमें बूढ़पुर गांव में निवासी संजय सिंह निदेशक के पद कार्यरत है। उनके अच्छे कार्य को देखते हुए सरकार एवं मैनेजमेंट की सहमति से सीएमडी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। गांव और परिवार में खुशी का माहौल। लोगों ने उनके भाई डा. विजय कुमार सिंह से उनके नई मंडी बड़ौत आवास पर मिलकर बधाई दी गई। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के उत्तर प्रदेश सचिव लोकेश वत्स, जिला अध्यक्ष बागपत राकेश शर्मा, डा. प्रताप लोयन, चौधरी कुसमपाल बिजरोल, प्रधान नितिन तोमर, पंडित ओंकार दत्त शर्मा, गुलशन रावलपिंडी, पवन चौधरी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।