Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat में दिवाली से पहले मिलावटी मावे की बड़ी खेप SDM और सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने पकड़ी; नकली मावा काे प्रशासन ने कराया नष्ट

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 02:12 PM (IST)

    Baghpat News In Hindi Today बागपत जिले में मिलावटखाेरों पर लगाम कसने के लिए पुलिस और प्रशासन अभियान चला रहा है। गुरुवार को मिलावटी मावे की गाड़ी पकड़ी जिसमें करीब पांच कुंतल मावा था। एसडीएम बड़ौत व सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त की छापामारी में मिलावटी मावा को नष्ट भी कराया गया। देहातों में नकली मावा की भट्ठी चलाने वालों पर भी अभियान चल रहा है।

    Hero Image
    मिलावटी मावे की गाड़ी पकड़ी, पांच कुंतल मावा कराया नष्ट

    जागरण संवाददाता, बड़ौत/बागपत। डीम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद में खाद सुरक्षा विभाग व प्रशासनिक टीम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

    गुरुवार सुबह करीब सात बजे एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह व सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने मुजफ्फरनगर से दिल्ली ले जा रहे मिलावटी मावे की गाड़ी को शहर की औद्योगिक चौकी के पास पकड़ा, जिसमें करीब पंच कुंतल मावा था, जिसको मौके पर ही नष्ट कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Read Also: Agra News: स्टूल छूने पर सात साल के मासूम को दी तालिबानी सजा; दुकानदार ने मारे थप्पड़, बाडी बिल्डर ने लातों से रौंदा

    एसडीएम ने बताया कि खाद्य सामग्री बनाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है। जो खाद्य सामग्री में मिलावट करेगा, उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

    जनपद में किसी भी हाल में कोई भी मिलावट मिठाई विक्रय नहीं कर सकेगा। जिन गांवों में भी मावा बनाने की भट्ठी लगी हुई है और मिलावटी मावा तैयार कर रहे हैं, उन पर भी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कि त्योहार के दृष्टिगत आमजन को गुणवत्ता खाद्य सामग्री प्राप्त हो सकेगा।