तंज कसता था अम्मी का दूसरा पति...कह रखा था कि बागपत आया तो मार देंगे, सो मार दिया
एक व्यक्ति ने अपनी मां के दूसरे पति की हत्या कर दी, क्योंकि उसका कहना कि उस पर तंज कसा जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी और मृतक के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी।

बागपत में पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर रोते बिलखते नफीस के स्वजन। जागरण
जागरण संवाददाता, बागपत। नफीस की हत्या मामले में पकड़े गए मोहसिन ने कहा कि अम्मी के दूसरा निकाह करने पर आए दिन उन पर तंज कसा जाता था। नफीस फोन कर तरह-तरह की बातें कर धमकी देता था। इसी तरह मां शब्बो भी फोन करके धमकी देती थी। दादी के इंतकाल के बाद सुबह ही यासीन (नफीस के बड़े भाई) को बोल दिया था कि नफीस को यहां पर मत बुलाना। पहले से बोल रखा था कि बाहर रहे, हमें कोई दिक्कत नहीं। यहां आएगा तो मार देंगे। नफीस बागपत आया तो उसकी हत्या कर दी। वहीं, आरोपित मोहसिन को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

बागपत के खत्ता रोड निकट बिजलीघर निवासी नफीस अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद चचेरे भाई शौकीन की पत्नी शब्बो को घर से लेकर चला गया था, जिसके साथ प्रेम विवाह कर लिया था। वे दोनों सहारनपुर में रहते थे, क्योंकि बागपत आने पर जान से मारने की धमकी मिली थी। बुधवार सुबह मां मकसूदी का इंतकाल होने पर नफीस अपनी पत्नी शब्बो के साथ सहारनपुर से आया था।
मां के जनाजे में जाते समय नफीस की कब्रिस्तान के बाहर ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई थी। घटना के विरोध में पीड़ित स्वजन ने हंगामा किया था। पुलिस से नफीस का शव छीनने की कोशिश की गई थी। बाद में शब्बो के पहले पति शौकीन, बेटे मोहसिन समेत छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना के थोड़ी देर बाद ही आरोपित मोहसिन को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित ईंट व टी-शर्ट बरामद किया था।
कोतवाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह राणा का कहना है कि आरोपित मोहसिन को गुरुवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
यह भी पढ़ें- मां के जनाजे में शामिल होने आया था बेटा, कब्रिस्तान के बाहर धारदार हथियार व ईंटों से कूचकर मार डाला... यह थी वजह
मार्ग पर नफीस का शव रखकर किया हंगामा
पोस्टमार्टम होने के बावजूद बुधवार रात नफीस का शव मर्चरी में रखा रहा। गुरुवार सुबह शव लाने के बाद खत्ता रोड पर बिजली घर के पास रोड पर रखकर हंगामा किया। इसमें महिला-पुरुषों की भीड़ उमड़ी। उनकी मांग है कि आरोपितों की गिरफ्तार हो। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद कब्रिस्तान ले जाकर शव को सिपुर्द-ए-खाक किया गया।
कोतवाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह राणा का कहना है कि कब्रिस्तान में ले जाने से पहले केवल पांच मिनट के लिए स्वजन ने सड़क किनारे नफीस का शव रखा था, क्योंकि नफीस का घर संकीर्ण गली में है, लोगों की भीड़ अधिक थी, जिससे वहां पर शव ले जाने पर दिक्कत होती। किसी ने हंगामा नहीं किया है।
शब्बो बोली-मुझे इंसाफ चाहिए, आरोपितों को फांसी की सजा हो
शब्बो का कहना है कि प्रेम विवाह करने के बाद उसे हत्या की धमकी मिल रही थी, इसलिए कभी बागपत नहीं आई थी। प्रेमी पति की हत्या कर दी गई। आरोपित उनके परिवार की भी हत्या कर सकते हैं। आरोपितों को फांसी की सजा मिले। इसी तरह नफीस की बेटी व अन्य महिलाओं ने कहा। वहीं आरोपित अपना घर बंद करके फरार हो गए। सुरक्षा की दृष्टि से मुहल्ले में पुलिस डेरा डाले हुए है।
सिर की हड्डी टूटने से गई जान
दो चिकित्सकों के पैनल ने नफीस के शव का पोस्टमार्टम किया, जिसकी वीडियोग्राफी हुई। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक नफीस के सिर की हड्डी टूटी मिली है, जिस वजह से उसकी मृत्यु हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।