Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही परिवार में चार मौत से मचा कोहराम, तीन बेटियों की हत्या कर फंदे पर झूली महिला, सामने आई चौंकाने वाली वजह

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:38 AM (IST)

    बागपत के टीकरी कस्बे में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह को घटना का कारण बताया जा रहा है। विकास और तेज कुमारी लिव-इन रिलेशनशिप में थे और मृतक बच्ची गुंजन विकास की पहली पत्नी से थी।

    Hero Image
    तीन बेटियों की हत्या कर फांसी के फंदे पर झूली महिला

    जागरण संवाददाता, बागपत। टीकरी कस्बे में मंगलवार रात लगभग साढ़े आठ बजे उस समय कोहराम मच गया, जब एक महिला ने अपनी तीन बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी और स्वयं फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना का कारण पारिवारिक कलह निकलकर सामने आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीकरी कस्बा स्थित भोजान पट्टी में विकास कुमार दिल्ली में टूरिस्ट बस चलने का काम करता है और दिल्ली में ही रहता है। बीच-बीच में वह अपने घर भी आता-जाता रहता है। विकास की 29 वर्षीय दूसरी पत्नी तेज कुमारी अपनी सात वर्षीय बेटी गुंजन, दो वर्षीय बेटी किट्टो और पांच महीने की बेटी मीरा के साथ टीकरी कस्बे में रहती थी।

    कुछ समय से गुंजन मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में अपनी बुआ के यहां रह रही थी। 12 सितंबर को गुंजन का जन्मदिन था इसलिए विकास दो दिन से घर आया हुआ है। तेज कुमारी सोमवार को गुंजन को उसकी बुआ के यहां से घर ले आई थी। मंगलवार रात लगभग साढ़े आठ बजे विकास घर के बाहर पेड़ के नीचे लेटा हुआ था।

    इसी दौरान वह घर के अंदर गया और पत्नी को आवाज लगाई तो कोई नहीं बोला। उसने दरवाजा खटखटाया तब भी अंदर से आवाज नहीं आई। उसने मुहल्ले के लोगों को सूचना दी। इस दौरान काफी लोग इकट्ठा हो गए। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

    दोघट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान से देखा तो तीन बच्चियों के शव एक ही बेड पर पड़े थे तथा तेज कुमारी का शव पंखे पर झूल रहा था। पुलिस ने रोशनदान तुड़वाया और एक युवक को अंदर भेजा।

    अंदर से दरवाजे का ताला लगा था। अंदर का ताला तुड़वाकर पुलिस कमरे में घुसी। पुलिस ने महिला के शव को नीचे उतारकर चारों के शवों को कब्जे में ले लिया।

    सीओ विजय कुमार और एएसपी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि महिला ने तीन बेटियों का गला घोटकर स्वयं भी जान दे दी है। इस घटना के पीछे पारिवारिक कलह निकलकर सामने आ रही है। उधर, चार मौत के बाद विकास के परिवार में कोहराम मच गया।

    लिव इन में रह रही थी तेज कुमारी

    पुलिस के अनुसार विकास और तेज कुमारी लिव इन में रहे थे। विकास की पहली पत्नी आठ-दस पहले उसे छोड़कर चली गई थी। मृतक बेटी गुंजन पहली पत्नी से थी। बाकी दो मृतक बेटियां तेज कुमारी की थीं।