Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News: ससुराल में पिटाई से आहत युवक ने दी जान, पर‍िजनों ने की कार्रवाई की मांग

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:24 PM (IST)

    बहराइच के खैरीघाट इलाके में एक युवक ने ससुराल में मारपीट से आहत होकर फांसी लगा ली। मृतक अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था। वहीं पिपरिया गांव में एक महिला का शव भी फंदे से लटका मिला। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    Hero Image
    ससुराल में पिटाई से आहत युवक ने दी जान।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, शिवपुर (बहराइच)। खैरीघाट इलाके में के सबलापुर में पत्नी को लाने गए युवक को ससुरालजन ने पीट दिया। इससे आहत होकर युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। वहीं, दूसरी तरफ इलाके की रहने वाली एक और महिला का शव फंदे पर लटका पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैरीघाट के शिवपुर ग्राम पंचायत के पुसूपुरवा ग्राम निवासी फौजदार ने बताया कि उनके पुत्र लवकुश का विवाह इलाके के सबलापुर में हुआ था। बहु रक्षबंधन में राखी बांधने के लिए अपने मायके गई थी। जिसे लाने के लिए मंगलवार को लवकुश अपनी ससुराल गया था।

    आरोप है कि किसी बात को लेकर बेटे की ससुरालजन से कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसकरी पिटाई की गई और बिना लड़की बिदा किए उसे भेज दिया गया। घटना के बाद से बेटा आहत था। बुधवार को उसने गांव के बाहर फंदे से लटककर जान दे दी।

    दूसरी तरफ पिपरिया ग्राम पंचायत के बदरका निवासी चंदादेवी का शव भी घर के भीतर कुंडे से लटकता मिला। मृतका के पति ने सुरेश कुमार ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष राशिद अली खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण भी स्पष्ट हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Basti News: गांव की सरकारी भूमि का सर्वे करने पहुंची टीम का विरोध, सड़क के बदले वन विभाग को दी गई है जंगल की जमीन