Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में खाना खा रहा था परिवार… बच्ची को दबोच ले गया भेड़िया, मंजर देख सभी रह गए सन्न, फिर मचा कोहराम

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:19 PM (IST)

    बहराइच के मंझारा तौकली गांव में मंगलवार रात एक भयावह घटना घटी। पांच वर्षीय ज्योति को खाना खाते समय एक भेड़िया उठा ले गया। रात भर खोजने के बाद उसका शव गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिला। इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है और परिवार में मातम छाया हुआ है। वन विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।

    Hero Image
    बहन के सामने बालिका को जबड़े में दबोच ले गया भेड़िया

    जागरण संवाददाता, बहराइच। ग्राम पंचायत मंझारा तौकली में मंगलवार रात को बड़ी बहन के साथ खाना खा रही छोटी बहन को भेड़िया उठा ले गया। बहन ने शोर मचाया तो घर में मौजूद परिवारजन व आसपास के ग्रामीण दौड़े, लेकिन छुड़ा नहीं सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रातभर तलाश के बाद भी बालिका नहीं मिली। बुधवार तड़के घर से करीब 800 मीटर दूर उसका शव गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

    कैसरगंज कोतवाली इलाके के मंझारा तौकली के मजरा परागपुरवा में रात को पांच वर्षीय ज्योति अपनी बड़ी बहन पायल के साथ घर के बाहर खाना खा रही थी। कुछ ही दूरी पर माता-पिता भी मौजूद थे। परिवार के सोहनलाल भी मौके पर मौजूद थे। तभी एक भेड़िया आया और ज्योति को उठा ले गया।

    यह देख परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना एसडीएम, वन विभाग के साथ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने बालिका की खोज शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

    बुधवार सुबह घंटो खोजबीन करने के बाद उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। हाथ व पैर गायब काफी क्षतिग्रस्त था। घटना से माता-पिता रो रो कर बेहोश हाे रहे हैं। जानकारी पर डीएफओ रामजी यादव, रेंजर ओंकार यादव भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

    प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महसी के बाद कैसरगंज इलाके में भेड़िया के हमले को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। गांव के लोग हमले को लेकर अशंकित हैं।

    कैसरगंज इलाके के मंझारा तौकली में जंगली जीव के हमले में बालिका के मौत की घटना दुखद है। फोरेंसिक टीम जांच कर कर रही है। भेड़िया के हमले का पैटर्न बालिक पर भी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी हो सकेगी।

    -रामजी सिंह यादव, डीएफओ बहराइच