Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहराइच में ऑटो लिफ्टर गैंग का राजफाश, 12 बाइकों संग तीन गिरफ्तार; 4 महीने पहले लूट की वारदात को दिया था अंजाम

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:22 PM (IST)

    बहराइच पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट और बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 12 चोरी की बाइकों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से दो पर इनाम घोषित था। आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी चोरी की बाइकों को नेपाल में बेचते थे।

    Hero Image
    पुलिस लाइन सभागार में आरोपितों के बारे में जानकारी देते एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा।- जागरण

    जागरण संवाददाता, बहराइच। चार माह पहले लूट की वारदात को अंजाम देने वाले व आटोलिफ्टर गैंग का रिसिया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने राजफाश किया है। चोरी की 12 बाइकों के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दो के ऊपर इनाम घोषित था। इनके पास से देशी तमंचा, जिंदा कारतूस व नगदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। यह सभी बाइक को चोरी करने के बाद नेपाल में बेचने का काम करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि वाहनों की चेकिंग रिसिया इलाके के बलिदानपुरवा मोड़ के पास की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि रिसिया इलाके में हुई लूट की घटना में शामिल आरोपित दो मोटरसाइकिलों से बहराइच की तरफ से आ रहे हैं। कुछ देर बाद बहराइच की तरफ से मोटरसाइकिलें आते हुए दिखाई दी तो चेकिंग के दौरान घेरकर रोक लिया गया।

    एएसपी ने बताया कि पहली मोटरसाइकिल जिस पर दो लोग बैठे थे से पूछताछ किया गया मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम शिवम पाठक निवासी पंडितपुरवा कोदही थाना बौंडी व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शहादत अली निवासी डिहवा शेरबहादुरसिहं थाना कैसरगंज बताया। तलाशी के दौरान शहादत अली के पास से एक तमंचा12 बोर, दो जिंदा कारतूस व 400 रुपया नगदी बरामद हुआ। वही दूसरी मोटरसाइकिल के चालक की पहचान राशिद निवासी रामजानकी नगर थाना इंदिरा नगर के रूप में हुई।

    एएसपी ने बताया कि तीनों पकड़े गये व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान शिवम पाठक ने बताया कि बीते 19 अप्रैल को दीवान सिंह, शहादत अली व योगेश उर्फ राहुल के साथ मिलकर आसाम रोड पर सरिया मिल के पास ई रिक्शा चालक से पांच हजार रुपये तथा मोबाइल फोन छीने थे। टीम में रिसिया थानाध्यक्ष मदनलाल, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मनोज सिंह यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे।

    वाहन खोजने के लिए निकले थे आरोपित

    एएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हम लोग चोरी की मोटरसाइकिल आसाम रोड पर बहराइच की तरफ कुछ दूर आगे एक बंद पड़े भट्ठे में रखे हैं। जिसको हम लोग बेचने के लिए नेपाल ले जाने के लिये साधन खोजने जा रहे थे । पुलिस व स्वाट टीम ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की। आराेपितों ने बताया कि जिन दो मोटरसाइकिलों से हम लोग जा रहे थे, वह भी चोरी की हैं। एएसपी ने बताया कि एसपी द्वारा शिवम पाठक पर 20 हजार, शहादत अली पर 15 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया था।