Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाक विभाग की पहचान रजिस्ट्री सेवा बन जाएगी इतिहास, एक सितंबर से हाेगी बंद; स्पीड पोस्ट सेवा में हो जाएगी शामिल

    बहराइच में डाक विभाग की 50 साल पुरानी रजिस्ट्री सेवा 1 सितंबर से बंद हो जाएगी। डिजिटलीकरण के चलते यह फैसला लिया गया है क्योंकि अब स्पीड पोस्ट का चलन बढ़ गया है। पहले हर महीने लगभग 20 हजार रजिस्ट्री होती थी पर स्पीड पोस्ट आने से इसमें कमी आई। अब यह सेवा स्पीड पोस्ट में शामिल की गई है। ग्राहकों को मिलेगी तेज रफ़्तार।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    इतिहास बन जाएगी रजिस्ट्री, एक सितंबर से हाेगी बंद।

    जागरण संवाददाता, बहराइच। डाक विभाग की पहचान रही रजिस्ट्री सेवा एक सितंबर से बंद हो जाएगी। अगस्त माह में 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक एक भी रजिस्ट्री यहां से नहीं हुई है। इससे पहले एक महीने में करीब 20 हजार रजिस्ट्री डाक होती थी। 50 साल से अधिक पुरानी डाक विभाग की यह सेवा अब इतिहास के पन्नों में सिमट जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय डाक व्यवस्था अब पारंपरिक न रहकर डिजिटल मोड में प्रभावी हो चुका है। डाक विभाग की कभी पहचान रही रजिस्ट्री सेवा डिजटलीकरण के चलते एक सितंबर से बंद हो जाएगी। प्रधान डाकघर में इसके निर्देश मिल चुके हैं।

    प्रधान डाकघर के कर्मियों की मानें तो रजिस्ट्री करने वालों की संख्या में गिरावट स्पीड पोस्ट सेवा शुरू करने के बाद से ही है, क्योंकि रजिस्टर्ड डाक व स्पीडपोस्ट दोनों में मामूली अंतर है। स्पीडपोस्ट तेज डिलीवरी के लिए तो रजिस्टर्ड डाक संबंधित व्यक्ति को सौंप प्राप्तकर्ता से हस्ताक्षर कराया जाता है जो स्पीडपोस्ट में प्रभावी नहीं है। अभी तक रजिस्ट्री के लिए 20 ग्राम तक डाक के लिए 26 रुपये और उसके बाद प्रत्येक 20 ग्राम पर पांच रुपए अतिरिक्त लगते थे। वहीं स्पीड पोस्ट के लिए शुरुआती दर 50 ग्राम के लिए 41 रुपये है। इसके बाद हर 50 ग्राम पर 40 रुपये अतिरिक्त देय होंगे। इस लिहाज से रजिस्टर्ड डाक की तुलना में स्पीड पोस्ट लगभग 20-25 प्रतिशत महंगा है।

    उप डाकघरों में भी नहीं मिलेगी सेवा

    जिले में 316 उप डाकघर व ग्रामीण डाक सेवा केंद्र हैं। यहां भी स्पीड पोस्ट सेवा का लाभ ग्राहकों को मिलेगा, लेकिन 50 साल से अधिक पुरानी रजिस्ट्री डाक सेवा का लाभ नहीं मिलेगा। बताया जा राहा है कि इससे ग्राहकों को तेज रफ्तार में डाक सेवा मिलेगी।

    डाक विभाग में 31 अगस्त के बाद से रजिस्ट्री सेवा बंद हो जाएगी। इस संबंध में भारत सरकार से निर्देश मिले हैं। प्रति माह करीब 20 हजार रजिस्ट्री होती थी। इस सेवा को अब स्पीड डाक सेवा में शामिल किया गया है।- संतोष सिंह, पोस्ट मास्टर, प्रधान डाकघर।

    यह भी पढ़ें- Bahraich News: भाई की हत्या कर भाभी से की शादी, सजा से बचने के लिए तीन बच्चियों समेत महिला को नदी में फेंका