Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News: फर्जी कागजात तैयार कर ट्रैक्टर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:04 AM (IST)

    बहराइच में पुलिस ने किसानों के साथ धोखाधड़ी करके ट्रैक्टर बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से सात ट्रैक्टर बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। यह गिरोह किसानों से ट्रैक्टर किराए पर लेता था।

    Hero Image
    ट्रैक्टर धोखाधड़ी गैंग में शामिल तीन गिरफ्तार। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, बहराइच/मिहींपुरवा। किसानों से धोखाधड़ी कर फर्जी कागजात तैयार कर ट्रैक्टर बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का राजफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सात ट्रैक्टर भी बरामद किया है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी ग्रामीण डीपी तिवारी व मिहींपुरवा सीओ हर्षिता तिवारी ने बताया कि मुर्तिहा कोतवाली के विभिन्न इलाकों के किसानों से गोंडा जिले के तुलसीपुर माझा निवासी दुर्गेश कुमार ने 29 जून को ट्रैक्टर भाड़े पर लिया था।

    बावजूद इसके किसानों को न भाड़ा दिया गया और न ही ट्रैक्टर वापस मिला। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान प्रतापगढ़ जिला निवासी कुलदीप सिंह का नाम सामने आया।

    पूछताछ में पता चला कि कुलदीप ने कई ट्रैक्टरों को भाड़े पर लेकर मैनपुरी जिला निवासी सुभाष कुमार के हाथ बेच दिया। आरसी बदलकर किसानों के ट्रैक्टर बेचे जाने की जानकारी होने पर पुलिस व स्वाट टीम को राजफाश के लिए लगाया गया।

    मुर्तिहा कोतवाल राम नरेश यादव व स्वाट टीम प्रभारी मनोज यादव की टीम ने शनिवार रात तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से सात ट्रैक्टर बरामद हुए।

    सीओ ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा इलाके के बसावन निवासी कुलदीप सिंह, मैनपुरी के बेवर इलाके के जगतपुर खास निवासी सुभाष कुमार व मथुरा के छाता इलाके के भदावल निवासी रामजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

    कुलदीप का आपराधिक इतिहास रहा है। उनके खिलाफ प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोंडा, मथुरा व बहराइच के थानों में मुकदमा दर्ज है।

    comedy show banner
    comedy show banner