Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News: भाई की हत्या कर भाभी से की शादी, सजा से बचने के लिए तीन बच्चियों समेत महिला को नदी में फेंका

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:56 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बहराइच में शख्स ने सजा से बचने के ल‍िए अपनी पत्नी और तीन बच्‍च‍ि‍यों को नहर में फेंक द‍िया। पुल‍िस ने मह‍िला और तीनों बच्‍च‍ियों के कपड़े व चप्पल किए बरामद क‍िए हैं। चारों की तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है। पुल‍िस ने आरोपी पत‍ि को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है।

    Hero Image
    पुलिस अभिरक्षा में हत्या का आरोपी।- जागरण

    जागरण संवाददाता, बहराइच। सगे भाई की हत्या के मामले में सजा से बचने के लिए आरोपित छोटे भाई ने पहले भाभी से शादी की। बयान न बदलने के चलते युवक ने महिला समेत तीन बच्चियों को लखीमपुर के खमरिया इलाके में स्थित शारदा नदी में ले जाकर फेंक दिया। लापता महिला व तीन बच्चियों की पुलिस बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या समेत कई जिलों में तलाश नदी में करा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतीपुर इलाके के चौधरी गांव निवासी सुमन उर्फ सहेलिया का विवाह इलाके के ही रमईपुरवा पकड़िया दीवान निवासी संतोष कुमार पुत्र दौलतराम से हुई थी। दोनों से एक बेटी 11 साल की नंदिनी थी। संपत्ति को हड़पने के लिए 2018 में छोटे भाई अनिरुद्ध कुमार ने अपने साथी राजपाल व रुपईडीहा के मनीष के साथ मिलकर संतोष की हत्या कर दी थी।

    मामले में पत्नी सुमन की तहरीर पर अनिरुद्ध समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था। लगभग 19 माह बाद जमानत मिलने के बाद घर पहुंचे देवर ने जबरन भाभी से शादी कर ली और भरोसे में लेकर उनके साथ रहने लगा। देवर से भी छह वर्षीय बेटी अंशिका व तीन वर्षीय लाडो थी। समय बीतने के साथ ही मामला कोर्ट में ट्रायल तक पहुंच गया। सजा से बचने के लिए अनिरुद्ध लगातार पत्नी बनी भाभी पर उसका नाम मुकदमे से निकलवाने का दबाव बना रहा था, लेकिन वह टाल-मटोल करती रही। इस दौरान उसने मन ही मन में सुमन के साथ बेटियों की हत्या की साजिश रची। 14 अगस्त की देर शाम वह महिला व बच्चियों को घर से लेकर घुमाने की बात कहकर निकला।

    15 अगस्त की भोर उन्हें लेकर लखीमपुर जिले के खमरिया इलाके में स्थित शारदा नदी पुल पर पहुंचा। महिला व बच्चियां कुछ समझ पाती, उससे पहले ही उसने अपने एक साथी बालकराम के साथ मिलकर सभी को नदी की तेज धारा में फेंक दिया। बेटी व नातिन के गायब होने के बाद महिला की मां रमपता ने पुलिस को तहरीर देकर सभी के हत्या की आशंका जताई।

    सूचना पर गंभीर हुए थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए पुलिस टीम गठित की और आरोपित अनिरुद्ध को धर दबोचा। सख्ती करने के बाद आरोपित ने उन सबको शारदा नदी में फेंकने की बात बताई तो पुलिस कर्मी अवाक रह गए।

    अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डीपी तिवारी व सीओ मिहींपुरवा हर्षिता तिवारी ने बताया कि नदी में फेंकी गई महिला व बच्चियों की तलाश में कई जिलों की पुलिस से संपर्क किया गया है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है, जबकि दूसरे आरोपित बालकराम की तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Bahraich News: ससुराल में पिटाई से आहत युवक ने दी जान, पर‍िजनों ने की कार्रवाई की मांग