Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder In Ballia: आरोपित ने युवती को घर बुलाकर की हत्या, मोबाइल पर हुए चैट खोल रहे कई राज; धमकी देने के मिले साक्ष्य

    Updated: Sat, 20 Jan 2024 04:12 PM (IST)

    Ballia Murder Case दोकटी क्षेत्र के धतुरी टोला गांव में गुरुवार की रात एक युवक द्वारा अपने घर बुलाकर युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बड़ी बात यह कि गाली चलने की जानकारी रात में स्वजनों को भी नहीं हुई। हत्यारा शव को अपने कमरे में छोड़कर फरार हो गया। सुबह में जब स्वजनों को इस बात की जानकारी हुई तो पूरे गांव में खलबली मची।

    Hero Image
    आरोपित ने युवती को घर बुलाकर की हत्या

    जागरण संवाददाता, बलिया। Ballia Murder Case: दोकटी क्षेत्र के धतुरी टोला गांव में गुरुवार की रात एक युवक द्वारा अपने घर बुलाकर युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    घटना के बाद पुलिस कई तरीके से जांच कर रही है। युवती के मोबाइल को पुलिस ने ले लिया है। हत्यारोपित युवक के द्वारा युवती के मोबाइल पर मैसेज कर धमकी देने के साक्ष्य मिले हैं। युवक की ओर से मैसेज किया गया है कि तुम आत्महत्या कर लो, नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को मार दूंगा। रात में घर आने के लिए भी दबाव बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे डरकर वह युवक के घर चली गई, जिसके बाद युवक ने उसके गोली मार दी। युवती को पहले से भी इस बात का भय था कि वह उसके साथ कुछ गलत करेगा। इसलिए उसने अपनी कापी में भी पूरी बात लिखी है। स्पष्ट रूप से युवक पर आरोप लगाया है कि वह उनके साथ कुछ भी कर सकता है। उसके परिवार को मार सकता है। प्रेम प्रपंच की बात भी लिखी है।

    स्वजनों को भी नहीं हुई गोली चलने की जानकारी

    बड़ी बात यह कि गाली चलने की जानकारी रात में स्वजनों को भी नहीं हुई। हत्यारा शव को अपने कमरे में छोड़कर फरार हो गया। सुबह में जब स्वजनों को इस बात की जानकारी हुई तो पूरे गांव में खलबली मची। हत्यारोपित का घर युवती के घर से 100 मीटर की दूरी पर है। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है। दोकटी पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।

    पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

    आरोपित युवक सूर्य प्रताप सिंह उर्फ लड्डू सिंह को पुलिस ने शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। मृत युुवती नेहा सिंह के पिता विनय सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को सूर्य प्रताप सिंह उर्फ लड्डू सिंह, उनके देवेंद्र नाथ सिंह व उनकी पत्नी सुनीता सिंह ने घर बुलाया। वहां सूर्य प्रताप सिंह उर्फ लड्डू सिंह ने उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

    पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक के पिता देवेंद्र नाथ सिंह को पुलिस हिरासत में लिया है।

    दोकटी थानाध्यक्ष मदन पटेल के अनुसार, घटना की जांच गहनता से की जा रही है। इसमें कई तरह की बातें सामने आ रही है। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवती के माेबाइल डिटेल और डायरी के आधार पर पुलिस आगे बढ़ रही है।

    यह भी पढ़ें: 

    Ballia News: टेंडर में देरी से नौरंगा में नहीं बना पीपा पुल, आवागमन की डगर हुई कठिन; 30 की जगह 120 किमी दूर हुई तहसील