बलिया में कटहल नाला पुल चालू हाेने पर गरमाई राजनीति, बसपा विधायक ने भी किया पलटवार
बलिया में कटहल नाला पर पुराने पुल में दरार के बाद नया पुल शुरू होने पर विवाद हो गया। परिवहन मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। जवाब में विधायक सिंह ने मंत्री को विकास पर ध्यान देने की सलाह दी।

जागरण संवाददाता, बलिया। शहर के कटहल नाला पर पुराने पुल में दरार आने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने नया पुल मंगलवार की रात को चालू करा दिया, लेकिन इसको लेकर परिवहन मंत्री के तेवर तल्ख हो गए थे।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाया। कहा था कि वह यहां का विधायक व प्रदेश में मंत्री हैं, इसके बावजूद पुल चालू करने की सूचना नहीं दी गई। नगरपालिका के चेयरमैन को भी नहीं बताया।
यह भी पढ़ें : गंगा में उफान तो बाढ़ में कोबरा ने काढ़ा फन, खेतों से लेकर घर तक सांपों की दहशत
बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर आरोप लगाया कि वह नगर में बलिया बांसडीह रोड के मार्ग पर वर्ष 2015 में नाले का भुगतान लेकर भी निर्माण नहीं कराए। इस पर बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है। रसड़ा के खनवर स्थित आवास पर बसपा विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि परिवहन मंत्री दयाशंकर को आरोप लगाने से पहले पुल चालू होने की बात को मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए।
यह भी पढ़ें : गंगा ने खतरा बिंदु किया पार तो दूल्हे ने थाम ली पतवार, बक्सर से बलिया तक नाव से पहुंचे बाराती, देखें वीडियो...
कहा कि मंत्री जितना आरोप लगा रहे हैं, यदि मैं लगाने लगूं तो उन्हें छिपने का स्थान भी नहीं मिलेगा। बलिया में विकास कार्य ठप पड़े हैं। बलिया विधान सभा में जितनी सड़कें जर्जर हैं, उसे ठीक कराने पर उन्हें ध्यान देना चाहिए। मैं तो स्वयं डेढ वर्ष तक बीमार रहा हूं। इधर दो तीन दिन के लिए आना जाना शुरू हुआ है। परिवहन मंत्री आरोप-प्रत्यारोप के चक्कर में न पड़ें, बलिया का विकास ही उनका ध्येय होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।