Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल‍िया में कटहल नाला पुल चालू हाेने पर गरमाई राजनीति, बसपा विधायक ने भी किया पलटवार

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 06:41 PM (IST)

    बलिया में कटहल नाला पर पुराने पुल में दरार के बाद नया पुल शुरू होने पर विवाद हो गया। परिवहन मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। जवाब में विधायक सिंह ने मंत्री को विकास पर ध्यान देने की सलाह दी।

    Hero Image
    कटहल नाला पुल चालू हाेने पर गरमाई राजनीति, बसपा विधायक ने भी किया पलटवार।

    जागरण संवाददाता, बलिया। शहर के कटहल नाला पर पुराने पुल में दरार आने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने नया पुल मंगलवार की रात को चालू करा दिया, लेकिन इसको लेकर परिवहन मंत्री के तेवर तल्ख हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाया। कहा था कि वह यहां का विधायक व प्रदेश में मंत्री हैं, इसके बावजूद पुल चालू करने की सूचना नहीं दी गई। नगरपालिका के चेयरमैन को भी नहीं बताया।

    यह भी पढ़ें गंगा में उफान तो बाढ़ में कोबरा ने काढ़ा फन, खेतों से लेकर घर तक सांपों की दहशत

    बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर आरोप लगाया कि वह नगर में बलिया बांसडीह रोड के मार्ग पर वर्ष 2015 में नाले का भुगतान लेकर भी निर्माण नहीं कराए। इस पर बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है। रसड़ा के खनवर स्थित आवास पर बसपा विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि परिवहन मंत्री दयाशंकर को आरोप लगाने से पहले पुल चालू होने की बात को मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए।

    यह भी पढ़ें गंगा ने खतरा ब‍िंदु क‍िया पार तो दूल्‍हे ने थाम ली पतवार, बक्‍सर से बलि‍या तक नाव से पहुंचे बाराती, देखें वीड‍ियो...

    कहा कि मंत्री जितना आरोप लगा रहे हैं, यदि मैं लगाने लगूं तो उन्हें छिपने का स्थान भी नहीं मिलेगा। बलिया में विकास कार्य ठप पड़े हैं। बलिया विधान सभा में जितनी सड़कें जर्जर हैं, उसे ठीक कराने पर उन्हें ध्यान देना चाहिए। मैं तो स्वयं डेढ वर्ष तक बीमार रहा हूं। इधर दो तीन दिन के लिए आना जाना शुरू हुआ है। परिवहन मंत्री आरोप-प्रत्यारोप के चक्कर में न पड़ें, बलिया का विकास ही उनका ध्येय होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें'मैं विधायक और मंत्री हूं, मैं शहर में ही हूं और मुझे बताए ब‍िना ही...', PWD के इंजीन‍ियर पर क्‍यों भड़के परिवहन मंत्री?