Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ballia Accident: अन‍ियंत्र‍ित होकर बाइक से ग‍िरी मह‍िला को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, दर्दनाक मौत

    Updated: Thu, 29 May 2025 12:32 PM (IST)

    बलिया-बांसडीह मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। प्रेमशीला देवी नामक महिला अपनी बहन के लड़के के साथ बाइक पर ससुराल जा रही थी तभी बांसडीह महाविद्यालय के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी। पीछे से आ रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। अस्‍पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    Hero Image
    हादसे में बाइक सवार मह‍िला की दर्दनाक मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बलिया। बलिया बांसडीह मार्ग पर बुधवार रात मायके से ससुराल जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्रेमशीला देवी पत्नी भूलन राजभर, निवासी ताहिरपुर अपने मायके शिवरामपुर से अपनी बहन के लड़के रमेश के साथ बाइक पर बैठकर अपने ससुराल ताहिरपुर जा रहीं थी। इसी बीच रास्ते में बांसडीह महाविद्यालय के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और प्रेमशीला बाइक से पीठ के बल नीचे गिर पड़ी। जैसे ही वह सड़क पर गिरीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायल महिला को बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया है।

    पुल‍िस कर रही मामले की जांच

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की खोज व घटना की जांच की जा रही है।