Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 2025 Results: सीबीएसई में फ‍िर चमकी बेटियां, लेकिन अचानक रिजल्ट आने से सब हुए शॉक्‍ड

    Updated: Tue, 13 May 2025 02:16 PM (IST)

    सीबीएसई (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं 2025 की परीक्षा का परिणाम अचानक घोषित कर दिया जिसमें बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मंगलवार को इंटर का रिजल्ट सुबह 12 बजे और हाईस्कूल का दोपहर 1 बजे आया जिससे छात्र चकित रह गए। सीबीएसई (CBSE 2025 Results) ने डिजिलाकर में अंकपत्र अपलोड किए। परिणाम आते ही छात्र खुशी से झूम उठे और विद्यालयों में बधाई का तांता लग गया।

    Hero Image
    CBSE 2025 Results: दसवीं व बारहवीं परीक्षा-2025 में बालिकाओं ने बाजी मारी। जागरण ग्राफ‍िक्‍स

    जागरण संवाददाता, बलिया । CBSE 2025 Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई-सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन) की दसवीं व बारहवीं परीक्षा-2025 में बालिकाओं ने बाजी मारी है। सीबीएसई ने मंगलवार की  दोपहर करीब 12 बजे इंटर का रिजल्ट जारी कर परीक्षार्थियों को सरप्राइज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दोपहर करीब एक बजे सीबीएसई ने हाईस्कूल का भी रिजल्ट जारी कर सबको चौंका दिया। इस बार भी सीबीएसई ने परीक्षार्थियों डिजिलाकर में सीधे अंकपत्र अपलोड कर दिया है। जिले में हाइस्कूल के 9600 और इंटरमीडिएट के 7200 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

    यह भी पढ़ें - चौथी शादी को तैयार Uttarakhand Police के इंस्पेक्टर साहब! पत्‍नी ने लगाए संगीन आरोप; सीएम से की शिकायत

    घनघनाने लगी स्‍कूलों में फोन की घंंटी

    अचानक रिजल्ट जारी होने से सभी विद्यालयों में फोन की घंटी घनघनाने लगी। विद्यार्थी एक-दूसरे से रिजल्ट की पुष्टि में लग गए। रिजल्ट देखते ही परीक्षार्थी खुशी से उछल पड़े। परीक्षार्थियों ने स्कीन शाट लेकर एक-दूसरे को भेजना शुरू कर दिए।

    रिजल्ट की जानकारी हाेते ही नगर के नागाजी विद्यालय, आरके मिशन, सनबीम स्कूल आदि में विद्यार्थी पहुंचने लगे। विद्यालय में अव्वल रहे विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी गई।

    यह भी पढ़ें - CBSE Topper 2025: यूपी की सावी जैन ने पूरे देश में किया टॉप, पिता चलाते हैं दुकान; बताया- रोजाना 5 घंटे करती थी पढ़ाई