Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे पास चुकाने के लिए पैसे नहीं...' आत्महत्या करने के पहले युवक ने बनाया था VIDEO, अब हो रहा है VIRAL

    By Edited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 04:13 PM (IST)

    Ballia News कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर मोहल्ला निवासी आशीष कुमार गुप्ता उर्फ शिबू 32 वर्ष मंगलवार को अपने ससुराल खेजूरी थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव गय ...और पढ़ें

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया जा रहा है। जागरण

    जागरण संवाददाता, बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर मोहल्ला निवासी आशीष गुप्ता उर्फ शिबू ने बुधवार की सुबह करीब 11:30 बजे ससुराल से आने के बाद फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। युवक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया। जिसमें वह छह सूदखोरों को आरोपी बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया है कि ये लोग ब्याज सहित पैसा देने के बाद भी लगातार मुझ पर दबाव बनाते रहे। लेकिन मेरे पास पैसा नहीं होने के कारण नहीं दे पा रहा हूं। इन लोगों के लगातार दबाव के चलते मैं फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा हूं।

    उसने अपने परिजनों से माफी मांगते हुए शासन प्रशासन से मांग किया है कि इन आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो और मेरे बच्चे व बीबी का ख्याल रखा जाए। परिजनों की माने तो युवक ससुराल मंगलवार को गया था। वहां से बुधवार को आने के बाद उसने घटना को अंजाम दिया।

    मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर मोहल्ला निवासी आशीष कुमार गुप्ता उर्फ शिबू 32 वर्ष मंगलवार को अपने ससुराल खेजूरी थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव गया हुआ था, जहां से बुधवार की सुबह अपने घर आया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

    इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की शादी दो साल पहले खेजूरी थाना क्षेत्र के खड़सरा निवासी कुसुम देवी के साथ हुई थी। जिससे एक छह माह का पुत्र है। बताया कि ससुराल में ही डिलेवरी हुई थी, तब से वह वही पर है। मृतक गुदरी बाजार में गल्ले की दुकान चलाता था।

    मृतक तीन भाई और पांच बहन था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। लेकिन इस घटना में अब नया मोड़ आ गया है। युवक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक ने छह सूदखोर को आरोपी बनाया है।

    आपको बता दें कि इससे पहले भी सूदखोरों के आतंक से माल गोदाम निवासी व्यापारी नंदलाल गुप्ता ने गोली मारकर एवं विजईपुर निवासी शिवेंद्र कुमार सिंह उर्फ डींकू ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया था। जनपद में सूदखोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जबकि इन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन द्वारा टीम गठित की गई है। बावजूद इन पर अंकुश नहीं लग रहा है।