बलिया में आपरेशन सिंदूर की झांकी के साथ निकला महावीरी झंडा जुलूस, 100 वर्ष पुरानी परम्परा का निर्वाह
बलिया के चितबड़ागांव में श्रावणी पूर्णिमा पर ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया जिसमें आस्था परंपरा और आधुनिकता का संगम दिखा। युवाओं ने लाठी-डंडे से शौर्य कला का प्रदर्शन किया। ऑपरेशन सिंदूर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। हनुमान मंदिर से शुरू होकर जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरा।

जागरण संवाददाता, चितबड़ागांव (बलिया)। श्रावणी पूर्णिमा शनिवार की शाम लगभग 100 वर्ष पुरानी परम्परा का निर्वाह करते हुए ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस पूरे उत्साह के साथ निकाला गया। आपरेशन सिन्दूर की झांकी के साथ निकले जुलूस में आस्था परम्परा और समसामयिकता का सम्मिश्रण दिखाई दे रहा था।
यह भी पढ़ें : Weather News Varanasi : वाराणसी और सोनभद्र में औसत से अधिक बारिश, जौनपुर में कम बरसे बदरा
जुलूस में शामिल दो अखाड़ों के युवाओं ने लाठी-डंडे और रॉड से शौर्य कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस बार “ऑपरेशन सिंदूर” की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही, वहीं बनारस से आई भव्य झांकी ने भी खूब वाहवाही लूटी।मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुए इस भव्य जुलूस में जनसैलाब उमड़ पड़ा। सबसे पहले महावीरी झंडा समिति चितबड़ागांव कमेटी का जुलूस अध्यक्ष एवं नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह के नेतृत्व में उठा।
यह भी पढ़ें : अयोध्या का किशोर मोहब्बत में हुआ नाकाम तो यू-ट्यूब चैनल देख युवती पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ
हनुमान मंदिर पर पूजन-अर्चन के बाद यह बलिया-गाजीपुर मार्ग होते हुए पीसीओ तिराहा, शहीद स्मारक, सतकुया मुहल्ला, बरतर तिराहा, अंबेडकर नगर और सुभाष नगर से होते हुए पोस्ट ऑफिस पहुंचा। यहीं नवयुवक बजरंग दल फिरोजपुर कमेटी का जुलूस अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में निकला जुलूस, रेलवे स्टेशन, कान्ही मुहल्ला होते हुए बलिया-गाजीपुर मार्ग बाजार तक गया।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गोद लिए सांसद आदर्श गांव अब मुफ्त में बनेंगे ''सोलर एनर्जी विलेज''
प्रशासन ने जुलूस में हथियारों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया था। कार्यक्रम में बलिया के सांसद सनातन पांडेय, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन केशरी नंदन त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह, प्रदीप गुप्ता, शशिकला तिवारी और नवनीत कुमार गुप्ता पप्पू केशरी समेत कई गणमान्य लोगों ने पहुंचकर जुलूस की अगवानी की। सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ बाहर से आई पुलिस टीम भी पूरे नगर में मुस्तैद रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।