पीएम स्वनिधि योजना की बलिया में क्यों सुस्त पड़ी तीसरी किस्त की रफ्तार?
बलिया में पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत अच्छी रही पर तीसरी किस्त लेने में दुकानदार कम रुचि दिखा रहे हैं। कम आय और खर्च की अधिकता के कारण केवल 401 दुकानदारों ने ही तीसरी किस्त ली है। योजना का उद्देश्य पथ विक्रेताओं को सशक्त बनाना है पर आर्थिक तंगी के चलते दुकानदार ऋण लेने से कतरा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, बलिया। सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना (पीएम स्वनिधि) से शुरूआती दौर में तो पंजीकृत अधिसंख्य दुकानदारों ने पहली किस्त का लाभ लिया लेकिन आमदनी कम और खर्च की सीमा ज्यादा होने से दूसरी व तीसरी किस्त का लाभ लेने से वह कतराने लगे।
यह भी पढ़ें : BHU : पूर्व विभागाध्यक्ष ने कराया था प्रोफेसर चेल्ला श्रीरामचन्द्र मूर्ति पर हमला, पुलिस ने मारी पैर में गोली
आलम यह है कि अब तक महज 401 पटरी दुकानदारों ने तीसरी किस्त के रूप में 50-50 हजार रुपये लिए हैं। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को बैंक से 10 हजार रुपये तक ऋण ले सकते हैं। पहली बार लिए गए ऋण को समय से चुका देने के बाद लाभार्थी दूसरी बार 20 व तीसरी बार 50 हजार तक ऋण पा सकते हैं। जनपद में 8566 दुकानदारों के आवेदन के बाद पहली किस्त दी गई तो दुकानदारी भी चल पड़ी, लेकिन 8165 दुकानदार तीसरी किस्त के 50 हजार रुपये नहीं ले सके। दूसरी किस्त लेने वाले दुकानदारों की संख्या भी मात्र 3324 है।
यह भी पढ़ें : मैट्रीमोनियल साइट पर मोहम्मद शरफ रिजवी बना सम्राट सिंह, शारीरिक संबंध बनाकर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
आमदनी कम होने के चलते तीसरी बार नहीं लिए ऋण
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से शहर के पटरी दुकानदार राजेश चौरसिया ने बताया कि फास्ट फूड और आचार, मुरब्बा के ठेले की दुकान चलाने के लिए इस योजना ऋण लिया था, लेकिन आमदनी कम होने के चलते पहले का ऋण जमा करने में काफी विलंब हो गया। इस वजह से दूसरी किस्त नहीं ले पाया हूं। स्टेशन रोड में ठेला लगाने वाले दुकानदार हरेराम शाह ने बताया कि योजना से दूसरी किस्त लिया हूं। अभी मंदी का समय चल रहा है। ऐसे में दुकान ठीक से नहीं चल पा रही है। बिक्री ठीक होने पर ऋण की ली हुई धनराशि जमा कर तीसरी किस्त के लिए आवेदन करूंगा। इसी तरह की बातें अन्य दुकानदार भी बताते हैं।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में मोहम्मद शरफ रिजवी पकड़ा गया, मैट्रीमोनियल साइट से फंसाता था हिंदू लड़कियों को
जून 2020 में शुरू हुई थी योजना
भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की प्रमुख पहल पीएम स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक जून 2020 को शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य देशभर के स्ट्रीट वेंडर्स को सशक्त बनाना और उन्हें औपचारिक वित्तीय प्रणाली से जोड़ना है। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में वेंडर्स को निर्बाध ऋण वितरण, डिजिटल पंजीकरण और निरंतर सहायता सुनिश्चित की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बीएचयू के प्रोफेसर पर जानलेवा हमले की असली थ्योरी आई सामने, नौ लोग थे साजिश में शामिल
बोले अधिकारी
पीएम स्वनिधि योजना में जितने दुकानदारों ने आवेदन किया था, सत्यापन के बाद उनको प्रथम किस्त दी गई थी। दुकानदार प्रथम किस्त जमा कर दूसरी और तीसरी किस्त ले सकते हैं। इसके लिए सभी बैंकों को निर्देश जारी किए हैं। -सुशील कुमार, प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक बलिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।