Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी प्रसाद को थप्पड मारने वाले को इनाम देगें आनंद स्वरूप महाराज, रकम की घोषणा

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 06:48 PM (IST)

    स्वामी प्रसाद को थप्पड मारने वाले युवक रितेश दुबे व उसके साथी शिवम को शांभवी पीठ के आनंद स्वरूप महराज इनाम देगें। इस बाबत घोषणा क‍िए जाने के बाद से ही क्षेत्र से लेकर सत्‍ता तक इस प्रकरण की गूंज शुरू हो गई है। जबक‍ि ज‍िले में इस प्रकरण की खूब चर्चा है।

    Hero Image
    स्वामी प्रसाद को थप्पड मारने वाले को ईनाम देगें आनंद स्वरूप महराज

    जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया)। एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य को पीछे से थप्पड मारने वाले रितेश दूबे व उसके साथी को पचास पचास हजार रूपये देने की घोषणा शांभवी पीठ शंकरपुर कसेसर के आनंद स्वरूप महराज ने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें गंगा ने खतरा ब‍िंदु क‍िया पार तो दूल्‍हे ने थाम ली पतवार, बक्‍सर से बलि‍या तक नाव से पहुंचे बाराती, देखें वीड‍ियो...

    उन्‍होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म व ब्राम्हणों पर की गयी बयानबाजी से आहत युवक रितेश ने हाथ छोडने का कार्य किया है वह सराहनीय है। किंतु जो स्वामीप्रसाद के अंगरक्षको व साथ रहे लोगो ने किया वह अन्याय पूर्ण है।

    यह भी पढ़ें स्वामी प्रसाद मौर्य पर रामचरितमानस को लेकर आपत्तिजनक बयान पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

    जिस तरह बेरहमी से आरोपी युवक को पीटकर लहूलुहान कर दिया गया वह निंदनीय है। स्वामी प्रसाद एक नेता व पूर्व मंत्री रहे हैं। उनके सामने बेरहमी से पीटना अक्षम्य है। उन्होने कहा कि वह घायल युवक से जाकर अस्पताल में मिलेगें व घायल रितेश दूबे व उसके साथी शिवम दूबे को 50-50 हजार की धनराशि देगें।सनातन पर हमला करने वालों के साथ इस तरह का सलूक होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में घट रहा जलस्तर, खतरा ब‍िंंदु के फ‍िर भी पार बना हुआ है गंगा का पानी