बलिया में हादसा: बिजली के तार के चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
बलिया में एक दुखद घटना में बीएसटी बांध पर बिजली का तार गिरने से राजन गुप्ता नामक एक युवक की मौत हो गई। सुबह टहलने निकले राजन तार की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है उनका कहना है कि तार के नीचे जाली न होने के कारण यह हादसा हुआ।

जागरण संवाददाता, बलिया। बीएसटी बांध पर गुरुवार को सुबह अचानक टूट कर गिरे बिजली के तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। राहगीरों ने युवक को गिरे हुए हाल में देखा तो शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और युवक को अस्पताल ले गए, लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
राजन गुप्ता (40) सुबह में बांध पर टहलने के लिए गए थे। उसी दौरान बिजली का तार गिर गया। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की ओर सड़क का क्रास करते तार के नीचे जाली नहीं लगाया गया है। यदि जाली लगा होता तो युवक की जान नहीं जाती। घटना को लेकर गांव के लोंगों में आक्रोश व्याप्त है। गांव के लोंगों ने आरोप लगाया कि तार को लेकर कई बार शिकायत की गई थी।
विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं की। परिवार के लोंगो ने बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।