Balrampur News: कूटरचित अभिलेखों से जमीन हड़पने वाली तीन महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार
बलरामपुर में कूटरचित अभिलेखों से जमीन हड़पने के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति को मृतक के स्थान पर खड़ा कर जमीन धोखे से अपने नाम करा ली। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी मतदाता पहचान पत्र तैयार कर जमीन का दानपत्र करा लिया।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। कूटरचित अभिलेख तैयार कर वास्तविक भू-स्वामी के स्थान पर अन्य को खड़ा कर धोखाड़ी से जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। उतरौला कोतवाली की पुलिस ने फर्जीवाड़े में शामिल तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान उतरौला के देवरिया मैनहा गांव निवासी अधिवक्ता सुनील कुमार मिश्र, उसकी पत्नी रीता मिश्रा, उर्मिला मिश्रा, सीमाा मिश्रा व देहात के नंदनगर गांव निवासी नानक शरण के तौर पर हुई है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि वादी हीरालाल मिश्र निवासी देवरिया मैनहा ने थाना पर तहरीर दी कि उनके चाचा दुर्गा प्रसाद (मृतक) एवं अयोध्या प्रसाद पुत्रगण रामसेवक थे। अयोध्या प्रसाद लगभग 20 वर्ष पहले रोजी-रोटी के सिलसिले में परदेस गए थे, जो कि वापस नहीं लौटे।
उनकी मौजूदगी के संबंध में किसी को कोई खबर नहीं है। उनके नाम पर दर्ज भूमि वरासत में हीरालाल को मिलनी थी, लेकिन विपक्षी सुनील कुमार मिश्र ने कूटरचित मतदाता पहचान पत्र तैयार करके अयोध्या प्रसाद की जगह नानक शरण द्वारा अपनी पत्नी रीता मिश्रा के नाम से चार बीघा बेशकीमती जमीन को दानपत्र करा लिया।
इसमें अपनी पत्नी समेत भाभी सीमा मिश्रा व बहन उर्मिला मिश्रा को गवाह बनाया। पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। प्रकाश में आया कि नानक शरण ने फर्जी अयोध्या प्रसाद बनकर दानपत्र करवाने के बदले सुनील से 30 हजार रुपये प्राप्त किए। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।